https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh से सामने आई किन्नर अखाड़ों को लेकर ऐसी खबर , जानकर उड़ जायंगे आपके भी होश, पढ़ें एक क्लिक में

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ जहां अपनी भव्यता और दिव्यता को लेकर एक ओर सुर्खियों में बना हुआ हैं. तो वहीं अब इस महाकुंभ में शामिल 13 अखाड़ों में से एक अखाड़े ने सुर्खियां बटोर रखी हैं. जी हां हम किन्नर अखाड़े की बात कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से इस अखाड़े को लेकर कोई ना कोई बात सामने आ रही है. वहीं बताया जा रहा है कि किन्नर अखाड़े से लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी को बाहर कर दिया गया है.

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हिमांगी ने लगाए ये आरोप 

इन सबके बीच जगद्गुरु महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. हिमांगी सखी का कहना है कि लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और उनके गुर्गों ने मुझे मारा-पीटा है. यही नहीं हिमांगी सखी ने अपने पूरे शरीर पर लगे जख्म को भी दिखाया है. महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर अखाड़े में हो रहे कामकाजों को लेकर मैंने सवाल उठाए तो मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. मैंने ये सब कुछ बोला है तो अब मुझे मार दिया जाएगा. 5 हजार में अखाड़े की आईडी दी जाती है. महामंडलेश्वर का पद तक बेचा जाता है और इसके लिए 11-11 लाख रुपये मांगे जाते हैं. ये रुपये लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी मांगती हैं. बग्गी पर बैठना है और शाही स्नान करना है तो 1 लाख रुपए देना होता है.

गलत के खिलाफ आवाज उठाने के कारण हुई पिटाई 

हिमांगी सखी ने कहा कि किन्नर अखाड़े में पैसे लेकर महामंडलेश्वर का पद दे दिया जाता है. ममता कुलकर्णी के मामले में भी ऐसा ही किया गया है. किन्नर अखाड़े में मांस-मदिरा का सेवन होता है. ये सब कुछ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की देख-रेख में हो रहा है. मेरे शिविर में मेरे साथ मारपीट की गई. मैंने गलत के खिलाफ आवाज उठाई, इस वजह से मेरे साथ ऐसा कर रहे हैं.


शिविर में नशा, शराब और मांस-मदिरा का सेवन

हिमांगी सखी ने बताया कि मैं वैष्णव धर्म से आती हूं. मैं शुरुआत से ही सनातनी रही हूं. हमको नशा और मांस-मदिरा लेने का शौक नहीं होता है. जो मांस मदिरा का सेवन करते हैं, हम उनके साथ कभी जुड़ नहीं सकते है. हिमांगी सखी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि महाकुंभ के किन्नर अखाड़े के शिविर में नशा किया जाता हैं. शराब भी पी जाती हैं. मांस-मदिरा का पान होता है. ये सब कुछ अखाड़े की प्रमुख लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की देख-रेख में किया जाता है.

कौन हैं हिमांगी सखी?

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर हैं हिमांगी सखी. जो कि मूलरूप से मुंबई की रहने वाली हैं. हिमांगी सखी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी है. माता-पिता की मौत के बाद वह वृंदावन आईं और पशुपतिनाथ पीठ से महामंडलेश्वर की उपाधि ले ली. यही नहीं हिमांगी सखी देश-विदेश में भागवत कथा करती हैं.

क्या है हिमांगी पर हमले का मामला?

प्रयागराज सेक्टर-8 के कैंप में हिमांगी सखी पर हमला किए जाने का आरोप है. ये आरोप किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण पर लगा था. हिमांगी सखी ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाने का विरोध किया था. हिमांगी सखी द्वारा 10 लाख रुपये के जेवर लूटने का भी आरोप लगाया गया था.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *