Ranvir की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस केस के बाद अब NCW ने लिया बड़ा एक्शन, पढ़ें एक क्लिक में

- Nownoida editor3
- 11 Feb, 2025
इंडियाज गॉट लेटेंट शो के मामले को लेकर अब रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को समन किया गया है. दरअसल हाल ही में समय रैना के शो में रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स को लेकर ऐसी अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मच हुआ है. लोग जमकर दोनों को विरोध कर रहे हैं और अब तो अलग-अलग संगठन भी इन यूट्यूबर्स के विरोध में उतर पड़े हैं. नेशनल कमीशन फॉर वुमन ने इस असंवेदनशील मजाक को लेकर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया समेत अन्य यूट्यूबर्स को समन कर दिया है.
17 फरवरी को दिल्ली में होगी सुनवाई
इस मामले को लेकर NCW ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि ‘जिस सोसाइटी में एक-दूसरे के प्रति बराबरी और सम्मान का भाव रखा जाता है. वहां पर ऐसे भद्दे रिमार्क्स जनता के आक्रोश को बढ़ा देते हैं. इसके साथ ही मानवता की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं.’ इस मामले में अब NCW की चेयरपर्सन विजया राहतकर ने एक्शन लेने का निर्णय ले लिया है. NCW चेयरपर्सन ने समय और रणवीर समेत अन्य यूट्यूबर्स को भी समन किया है. अब इस मामले में 17 फरवरी को दोपहर 12 बजे दिल्ली में सुनवाई होगी.
बी प्राक ने रणवीर के शो में आने से किया इंकार
वहीं इस मामले को बढ़ता देख सोशल मीडिया के द्वारा रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी है. रणवीर ने सीधे तौर पर बिना कोई एक्सक्यूज देते हुए माफी मांग ली है. इसके साथ ही आपत्तिजनक वीडियो को भी यूट्यूब से हटा दिया गया है. इस मुद्दे को लेकर सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं. सुनील पाल, मनोज मुंतशिर और मुकेश खन्ना ने तो रणवीर इलाहाबादिया की क्लास तक ले ली है. इतना ही नहीं इस वाकये के बाद अब बी प्राक ने भी रणवीर के शो में आने से मना कर दिया है. दोनों यूट्यूबर्स को सोशल मीडिया पर भी काफी विरोध झेलना पड़ रहा है. इन सबके बीच अब शो को भी बैन करने की मांग तेज हो रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *