https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mahakumbh में भारी भीड़ को लेकर गर्म हुआ दरोगा का माथा, कर दिया ये भयानक 'कांड'

top-news
महाकुंभ में लगातार बढ़ती भीड़ ने जहां आम लोगों की समस्याओं में इजाफा कर दिया है. तो वहीं ये पूरी व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मियों तक को परेशान करके रख दिया है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

महाकुंभ में लगातार बढ़ती भीड़ ने जहां आम लोगों की समस्याओं में इजाफा कर दिया है. तो वहीं ये पूरी व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मियों तक को परेशान करके रख दिया है. सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक उमड़ी भीड़ के कारण जहां एक ओर पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच झड़पों के वाकये और तस्वीरें सामने आ रही है. तो वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा बार-बार पुलिस को श्रद्धालुओं के साथ अच्छा बर्ताव करने की चेतावनी मिल रही है. ऐसा ही एक वाकया महाकुंभ नगर के झूंसी रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है. 

आरपीएफ दारोगा ने रेलवे अफसर से की मारपीट 

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर हुई इस घटना में रेलवे सुरक्षा बल के एक दारोगा ने रेलवे के एक अफसर के साथ मारपीट  कर दी. इस मारपीट में अफसर के सिर में कई गंभीर चोटें आई है. फिलहाल अफसर को इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल अफसर और दारोगा के बीच महाकुंभ के दौरान रेलवे व्यवस्थाओं को लेकर कहासुनी हो रही थी. देखते ही देखते दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि आरपीएफ के दारोगा जसबीर अपना आपा खो बैठे और अफसर विनीत यादव पर वॉकी-टॉकी से हमला बोल दिया. बता दें कि विनीत यादव रेलवे में वाणिज्य निरीक्षक के पद पर तैनात हैं.

घटना से रेलवे कर्मचारियों में भारी आक्रोश

रेलवे अफसर पर हुए इस हमले के बाद मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने वहां मौजूद यात्रियों के बीच से जैसे-तैसे अफसर को दारोगा के कब्जे से छुड़ाया और तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों में भारी आक्रोश फैल गया है. कर्मचारियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा काटा और काम रोकने तक की धमकी भी दी. इस पूरी घटना की सूचना मेला कंट्रोल रूम को भी दे दी गई है. फिलहाल अफसर का इलाज जारी है और हालत स्थिर बताई जा रही है. 

रेलवे प्रशासन ने दिए मामले की जांच के आदेश 

वहीं इस घटना के बाद से ही रेलवे कर्मचारी संगठन ने आरोपी दारोगा पर सख्त कार्रवाई की मांग कर दी है. रेलवे प्रशासन ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी दारोगा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी हो रही है. यही नहीं इस घटना ने महाकुंभ के दौरान रेलवे प्रशासन की व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *