बागपत में सीएम योगी ने जनता को दी सौगात, कुंभ में डुबकी लगाने को लेकर विपक्ष पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात

- Nownoida editor3
- 12 Feb, 2025
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को बागपत पहुंचे. जहां सीएम योगी ने छपरौली के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रालोद के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया है. इस दौरान सीएम योगी ने 351 करोड़ की 281 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी कर दिया है. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे.
किसानों की हित में काम कर रहे हम- सीएम योगी
वहीं इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वेस्ट यूपी के किसानों ने खेती की उन्नत तकनीक अपनाकर अपना विकास कर लिया है. चौधरी अजित सिंह भी कहा करते थे कि देश के विकास का रास्ता खेत और किसान से होकर ही गुजरता है. उसी से प्रेरणा लेकर हम किसानों के हित की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.
"कुंभ व्यवस्थाओं पर अंगुली उठाने वाले चुपचाप लगा रहे डुबकी"
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग अब तक कुंभ की व्यवस्थाओं पर अंगुली उठा रहे थे. वही लोग अब चुपचाप कुंभ में डुबकी लगाकर आ रहे हैं. 26 फरवरी तक महाकुंभ भव्यता से चलता रहेगा और श्रद्धालु यहां पर आकर इस भव्य आयोजन का लाभ उठाते रहेंगे.
"इस साल यूपी पुलिस को मिलेंगे 60 हजार नए पुलिसकर्मी"
सीएम ने कहा कि पहले पुलिस विभाग की जब भर्ती निकलती थी,तो नौजवान को नौकरी नहीं मिलती थी. अब हमारी सरकार में पुलिस भर्ती चल रही है और बिना भेदभाव के सभी जिलों के युवाओं का चयन उनकी प्रतिभा के आधार पर किया जा रहा है. यूपी का नौजवान अपनी ताकत दिखाएगा ही, इसलिए हमने 20 फीसदी नौकरी बेटियों के लिए आरक्षित कर दी हैं. अगले 2 महीने में इनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी. इस साल यूपी पुलिस को 60 हजार नए पुलिसकर्मी मिल जाएंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *