Noida की साइबर क्राइम पुलिस ने शातिर ठग को किया अरेस्ट, ऐसे देता था वारदात को अंजाम, दर्ज हैं कई मुकदमे
नोएडा में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट पर लाभ कमाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है।
- Amit Mishra
- 12 Feb, 2025
नोएडा में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट पर लाभ कमाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में ठगों ने पीड़ित से 55,00,194 रुपए की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी को अरेस्ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि शातिर साइबर अपराधी सतीश पुत्र ओमकार को सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
क्या था पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार 20 अगस्त 2024 को वादी ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था। जो कि थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 83/2024 धारा 419, 420 आईपीसी व 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृज कराया गया था। जिसमें वादी द्वारा बताया गया था कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से वादी से संपर्क किया गया था और वादी को व्हाट्सअप पर जोड़कर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कर लाभ कमाने का झांसा देकर 55,00,194 रुपए की धोखाधड़ी/ठगी की गयी थी। इसी मामले को लेकर थाना साइबर क्राइम में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
आरोपी के खाते में ठगी के 2 लाख रुपये हुए ट्रांसफर
पकड़े गए अभियुक्त सतीश पुत्र ओमकार के खाते में धोखाधड़ी से जुड़े 2,00,000 रुपये ट्रांसफर हुये हैं। अभियुक्त सतीश के बैंक खाते के विरुद्ध एनसीआरपी पोर्टल पर कुल 6 शिकायतें विभिन्न राज्यों से होना पाया गया है और थाना साइबर क्राइम लखनऊ के एक अन्य अभियोग में भी अभियुक्त की संलिप्तता पायी गयी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







