नोएडा में 1.25 करोड़ के 646 किलो अवैध गांजे को किया गया नष्ट, पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मशीन में जलाया गया
- Shiv Kumar
- 13 Feb, 2025
Noida: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने करोड़ों रुपए के अवैध गांजे का नष्ट किया गया है। अवैध गांजे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 7 थानों की पुलिस द्वारा बरामद किए गए थे। कासना के साइट एक करोड़ 25 लाख रुपए की कीमत के 646 किलो अवैध गांजे को पुलिस के सीनियर आला अधिकारी मौजूदगी में नष्ट किया गया। करोड़ों रुपए का अवैध गांजा मिनटों में मशीन में जलाकर राख कर दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन
अवस्थी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के
निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए
गए मादक पदार्थों के विनष्टीकरण अभियान के तहत 646.705 किलोग्राम गांजे का निस्तारण किया गया है। उन्होंने बताया कि सर्वोच्च
न्यायालय के आदेश और डीजी मुख्यालय नार्कोटिक्स के निर्देशानुसार यह कार्रवाई
अधिकारियों की मौजूदगी की गई। इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त ट्विंकल जैन व सहायक
पुलिस आयुक्त वर्णिका सिंह की उपस्थिति रहीं।
7 थानों से
जब्त किया गया था गांजा
उन्होंने बताया कि विभिन्न थानों से जब्त कुल 646.705 किलोग्राम गांजे को नेशनल वुड प्रोडक्ट्स, साइट-5 कासना में मशीन द्वारा जलाया गया। जिसकी
अनुमानित कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया
कि पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
इन थानों की पुलिस ने बरामद किया था गांजा
थाना कासना: 02 अभियोग – 452.4 किलोग्राम
थाना सेक्टर-39: 01 अभियोग – 107 किलोग्राम
थाना फेस-1: 51 अभियोग – 32.890 किलोग्राम
थाना सेक्टर-20: 07 अभियोग – 4.750 किलोग्राम
थाना सेक्टर-24: 43 अभियोग – 28.545 किलोग्राम
थाना सेक्टर-49: 01 अभियोग – 1.100 किलोग्राम
थाना सेक्टर-58: 27 अभियोग – 20.020 किलोग्राम
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







