मां के साथ महाकुंभ पहुंचे एक्टर विद्युत जामवाल, लगाई आस्था की डुबकी और बजाया शंख

- Nownoida editor1
- 13 Feb, 2025
प्रयागराज महाकुंभ के 32वें दिन भी स्नान के लिए लोग घाटों पर पहुंच रहे हैं। अब तक भव्य और दिव्य महाकुंभ में अब तक 48.29 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरी कैबिनेट के साथ आज महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाएगें। छत्तीसगढ़ की पूरी कैबिनेट विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचेंगे। वहीं, एक्टर विद्युत जामवाल भी अपनी मां के साथ महाकुंभ पहुंचकर स्नान किया और भ्रमण किया।
पेशे से एक्टर हूं लेकिन अंत में मैं सनातनी हूं
फिल्म अभिनेता
विद्युत जामवाल ने कहा कि मेरी मां का सपना
था कि वह महाकुम्भ में डुबकी लगाएं और मैं उन्हें लाया हूं. पेशे से एक्टर हूं, बहुत से रोल करता हूं, लेकिन अंत में मैं
एक सनातनी हूं. यहां बाहर से करोड़ों लोग आए हैं. शंखनाद से पूरा प्राणायाम हो
जाता है। उन्होंने कहा कि आजकल काफी लोग सांस की बीमारी से पीड़ित हैं. बॉलीवुड
का सनातन से दूरी नहीं बना रहा है. हम एक्टिंग करते हैं, लेकिन हैं तो सनातनी। अखाड़े शारीरिक बल के लिए भी
जाने जाते हैं। मेरी जिम्मेदारी थी कि इनसे आकर मिलूं और बातें की जाए। उन्होंने कहा कि मां की तरफ जिम्मेदारी होती है, देश की तरफ जिम्मेदारी होती है, धर्म की तरफ अपनी जिम्मेदारी होती है। युवाओं को जो भी
जिम्मेदारी मिलती है, उसे पूरा करें। युवा पश्चिमी सभ्यता की ओर रुख कर रहे
हैं तो इसमें खराबी नहीं है। बस अपने आप को नहीं
भूलना चाहिए।
छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री-सांसद परिवार के साथ पहुंचेगे महाकुंभ
वहीं, छत्तीसगढ़ के
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "सनातन का महापर्व महाकुंभ है। प्रयागराज में अब तक 50 करोड़ लोगों ने श्रद्धापूर्वक स्नान किया है। आज छत्तीसगढ़
की पूरी विधानसभा, सभी हमारे सांसद
जब आस्था की डुबकी लगाने जा रहे हैं। निश्चित रूप से मन में बहुत आनंद और खुशी है। 144 सालों के बाद ऐसा संयोग बना है और हम सब
सपरिवार आस्था के साथ डुबकी लगाने जा रहे हैं। पूरे देश भर में छत्तीसगढ़ पवेलियन
की भी बहुत चर्चा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के
लिए वहां(प्रयागराज) पर जो अच्छी व्यवस्था की है, उसकी चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री श्याम बिहारी
जायसवाल ने कहा, "यह बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि
विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत हमारे सभी
कैबिनेट के साथियों व विधायकों के साथ हमें वहां(महाकुंभ) जाने का अवसर मिल रहा
है... हम सभी लोग आज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं।"
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *