डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों ठगने वाला गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन गिरफ्तार, कई राज्यों में फैला था इनका जाल
- Sajid Ali
- 13 Feb, 2025
Greater Noida: भारत के नागरिकों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गैंग
के तीन आरोपियों को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से
मोबाइल, फर्जी दस्तावेज
समेत बैंक के दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
पकड़े गए आरोपी गेमिंग ट्रेडिंग एप के माध्यम से लोगों को फंसा कर डिजिटल
अरेस्ट कर ठगी किया करते थे. पकड़े गए आरोपी कई लोगों को अपना शिकार बन चुके हैं.
ये लोग लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके हैं. यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट
में नोएडा के सेक्टर 45 के एक होटल से तीनों को गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ के द्वारा दी गई जानकारी के
मुताबिक पिछले कई दिनों यूपी एसटीएफ को सूचनाएं मिल रही थी कि साइबर अपराधियों
द्वारा लोगों को फर्जी तरीके से डिजिटल अरेस्ट करके, उनके साथ धोखाधड़ी करने
और गेमिंग या ट्रेडिंग एप के माध्यम से उनसे पैसे ठगे जाते हैं. इस संबंध में
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा और नोएडा एसटीएफ के डीएसपी नवेंदु
कुमार की टीम बनाकर मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
इस बीच 12 फरवरी को मुखबिर द्वारा
जानकारी दी गई थी, डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले गिरोह के
तीन सदस्य सेक्टर 45 के एक होटल में आने वाले हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए
एसटीएफ की टीम ने तीनों को पूछताछ के लिए नोएडा के एसटीएफ कार्यालय लाया गया.
तीनों के पास से बरामद दस्तावेज और अन्य सामग्रियों के बारे गहनता के साथ पूछताछ
की गई. पूछताछ के आधार पर जो जानकारी मिली उसी के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया
गया.
पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि
गिरफ्तार अपराधी मोहन 2021 में एनसीआर में टैक्सी चलाता था. उसी दौरान उसकी पहचान
साइबर अपराधी राजन से हुई. उसके बाद दोनों ने मिलकर साइबर अपराध का काम शुरू कर
दिया. इसके बाद इन लोगों ने हर्षवर्धन गुप्ता से संपर्क किया. फिर तीनों ने मिलकर
साइबर फ्रॉड का काम शुरू किया. इन लोगों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक व्यक्ति से
51 लाख रुपए, एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख रुपए, एक महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 25 लाख रुपए की ठगी की है. इस मामलों की
शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज है. इनके खिलाफ कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्र
प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल
समेत कई राज्यों में केस दर्ज हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







