Noida के एक गांव में हुई फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने षड्यंत्र में शामिल परिवार के ही एक सदस्य को किया अरेस्ट
नोएडा के थाना जारचा पुलिस द्वारा ग्राम नंगला चमरू में हुयी फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा किया है।
- Amit Mishra
- 13 Feb, 2025
नोएडा के थाना जारचा पुलिस द्वारा ग्राम नंगला चमरू में हुयी फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने फायरिंग के षड्यंत्र में जांच के दौरान सामने आई घायल की चाची को अरेस्ट कर लिया है।
ये है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि 11 फरवरी 2025 को ग्राम नंगला चमरू में पीड़ित के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना को लेकर थाना जारचा पर पीड़ित के चाचा द्वारा मु0अ0स0 26/2025 धारा 109(1)/61(2) बीएनएस बनाम 03 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
पीड़ित की चाची को पुलिस ने किया अरेस्ट
वहीं मामले की जांच- पड़ताल के दौरान इस षड्यंत्र में शामिल पीड़ित की चाची नीतू पत्नी हरेन्द्र भाटी को को गिरफ्तार किया गया है। नीतू को पुलिस ने ग्राम नंगला चमरू निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही इस साजिश में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







