Greater Noida में समाजसेवी की अनूठी पहल, इस दिन धूमधाम से होगा 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह

- Nownoida editor3
- 13 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा में 14 फरवरी को धूमधाम से 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह होगा। इसकी जानकारी आयोजकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा मीडिया को दी। ये सामूहिक विवाह समारोह शहर के समाजसेवी ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा अपनी 28वीं विवाह वर्षगांठ के अवसर पर किया जा रहा है। इसके तहत एक विशेष सामाजिक पहल के तहत जरूरतमंद 21 कन्याओं के विवाह का आयोजन D 48 साईट 4 में किया जाएगा।
21 कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह
इसके साथ ही इस विवाह समारोह में सभी जोड़ों को डेली यूज़ होने वाला सभी प्रकार का सामान (लगभग 207 आइटम) दिया जाएगा। घुड़चढ़ी सुबह 9 बजे जय किशान खल भण्डार साईट 4 से बैंड बाजे के साथ शुरू होकर डी 48 साईट 4 पर पहुंचेगी । जिसके बाद विधि विधान से जय माला और फेरों के साथ में मंडप में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न होगा ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे आयोजक
इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओमप्रकाश अग्रवाल , पूनम अग्रवाल , मनोज मंगल , पवन बंसल, कमल बंसल , सीमा बंसल ,पूनम बंसल, मुकुल गोयल , विनोद अग्रवाल , कमल गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *