वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है, किसने की थी शुरुआत, यहां जानें सबकुछ

- Nownoida editor1
- 14 Feb, 2025
आज पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है। भारत में भी इसका काफी असर हो गया गया है। खासकर मेट्रो सिटी में वैलेंटाइनड युवा कपल मना रहे हैं।जिसको लेकर पब, रेस्टोरेंट और सज चुके हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि 14 फरवरी को दुनियाभर में वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है।
तीसरी शताब्दी में हुई थी शुरुआत
बता दें कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत तीसरी शताब्दी में मानी जाती है। कहा जाता है कि रोम के सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने सैनिकों को विवाह करने से मना कर दिया था। क्योंकि उसे लगता था कि शादीशुदा पुरुष अच्छे योद्धा नहीं बन सकते। लेकिन सेंट वैलेंटाइन नाम के एक पादरी ने इस आदेश का विरोध किया और गुप्त रूप से प्रेमी जोड़ों की शादियाँ करवाईं। जब राजा को यह पता चला तो उसने 14 फरवरी 269 ईस्वी को सेंट वैलेंटाइन को मृत्युदंड दे दिया था। इसके बाद से सेंट वैलेंटाइन को प्रेम के प्रतीक के रूप में याद किया जाने लगा और धीरे-धीरे यह दिन प्रेम दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
वैलेंटाइन कैसे मनाया जाता है?
गौरतलब है कि आज के समय में वैलेंटाइन डे दुनियाभर में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को फूल, गिफ्ट और कार्ड देकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं। यह सिर्फ प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए ही नहीं, बल्कि दोस्तों और परिवार के बीच भी प्यार और सम्मान प्रकट करने का दिन बन चुका है।
भारत में वैलेंटाइन डे कब शुरुआत हुई
भारत में वैलेंटाइन डे का प्रचलन 1990 के दशक के बाद तेजी से बढ़ा। हालांकि, यह पश्चिमी संस्कृति से प्रेरित त्योहार है, लेकिन युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता काफी अधिक है। वैलेंटाइन डे प्रेम और समर्पण का पर्व है, जो हमें यह सिखाता है कि सच्चे प्यार को कभी दबाया नहीं जा सकता। यह दिन केवल प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए नहीं, बल्कि हर उस रिश्ते के लिए है, जिसमें प्यार, विश्वास और सम्मान हो।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *