गाजियाबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शराब से की पवित्र संगम-गंगा की तुलना
- Sajid Ali
- 14 Feb, 2025
Noida: करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर एक युवक ने
चोट पहुंचाया है. एक व्यक्ति ने महाकुंभ मेले के दौरान संगम में स्नान करने वालों
का मजाक उड़ाया है. उसने पवित्र गंगा की तुलना शराब से की है.
गाजियाबाद में इंदिरापुरम के शिप्रा कृष्णा विस्टा में रहने वाले एक व्यक्ति
ने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने की कोशिश की है. उसने लोगों की
आस्तिकता पर एक भद्दा मजाक किया है. व्यक्ति ने पवित्र संगम गंगा की शराब से की
है.
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एक निजी सोसायटी का मामला है. जहां शिप्रा कृष्णा
विस्टा के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर संगम नाम की शराब के साथ लिखा है, ये शराब उनके लिए है जो पवित्र संगम में
डुबकी नहीं लगा सकते. इस पोस्ट के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि नीच मानसिकता वाले व्यक्ति ने करोड़ों हिन्दुओं
की आस्तिकता पर भद्दा मजाक किया है. क्या शासन प्रशासन मूक दर्शक बने रहेंगे? बता दें कि पहले भी इस गंदी सोच वाले
इंसान से अपने सम्मानित नेताओं को “Scoundrels” से परिभाषित किया था.
बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 49 करोड़ से अधिक लोगों ने
डुबकी लगाई है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को भी संगम रेलवे
स्टेशन को बंद रखा गया है. इसके साथ ही प्रयागराज में आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद
रखा गया है. इनमें ऑनलाइन क्लास चलेगी.
शुक्रवार को आम श्रद्धालुओं के साथ साथ कई वीवीआईपी ने संगम में आस्था की
डुबकी लगाई. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय पत्तन पोत परिवहन एवं जल मार्ग मंत्री सर्बानंद
सोनोवाल, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया, महाराष्ट्र
विधान परिषद की पर सभापति डॉ. नीलम गोरे समेत कई वीवीआईपी लोगों शुक्रवार को स्नान
किया. वहीं लाखों लोगों ने भी अगल-अलग संगम घाटों पर डुबकी लगाई.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







