मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सलमान चढ़ा पुलिस के हत्थे, 25 हजार रुपए का है इनामी बदमाश
- Sajid Ali
- 14 Feb, 2025
Greater Noida: 25 हजार के इनामी बदमाश सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार
किया है. पकड़ा गया आरोपी बदमाश गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस को
इसकी लंबे दिनों से तलाश थी. दादरी थाना पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार किया है. उसके
पास से .315 बोर का अवैध
तमंचा बरामद किया गया है.
14 फरवरी को दादरी थाना पुलिस ने इनामी और फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई
करते हुए गैंगस्टर के मामले में फरार 25 हजार के इनामी अपराधी सलमान को पुलिस ने
स्वाद सदन ढावा पेरीफेरल के पास से गिरफ्तार किया है. सलमान के पिता का नाम इसरार
खलीफा है जो मेरठ जिले के मंडाली थाना क्षेत्र के जसौरा गांव का रहने वाला है.
सलमान की उम्र 26 वर्ष है.
सलमान का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन से
अधिक मामले दर्ज हैं. गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी थाना, बीटा 2 थाना, सूरजपुर
थाना, मेरठ जिले के किठौर थाना, हापुड़
जिले के बाबूगढ़ थाना और हापुड़ देहात थाना में गैंग्स्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, चोरी, डकैती जैसे
12 मामले दर्ज हैं.
इससे पहले 5 फरवरी को भी 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
बदमाश पवन भाटी को पुलिस ने दादरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. पकड़े गए
आरोपी गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा था.
गौतमबुद्धनगर पुलिस की ओर से इनामी और वांटेड
अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत बुधवार को दादरी पुलिस ने
बढपुरा के नाले के पुलिया के पास से पवन भाटी को गिरफ्तार किया. पवन भाटी के ऊपर
पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम
रखा था. पवन भाटी दादरी थाना क्षेत्र के ही बढपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
उसकी उम्र तीस साल है. उसके पिता का नाम सतीश भाटी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







