NTPC दादरी शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मज़बूत बनाने में जुटी, इतने स्कूलों का किया जा रहा नवीनीकरण और मरम्मत
ग्रेटर नोएडा की एनटीपीसी दादरी शैक्षिक बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।
- Amit Mishra
- 14 Feb, 2025
ग्रेटर नोएडा की एनटीपीसी दादरी शैक्षिक बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। एनटीपीसी दादरी अपने नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से ये कार्य किए जा रहे हैं।
6 सरकारी स्कूलों का होगा नवीनीकरण और मरम्मत
इस पहल के तहत छह सरकारी स्कूलों का नवीनीकरण और मरम्मत, दिव्यांग छात्रों के लिए शौचालयों का निर्माण एवं पटादी में एक नए स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। एनटीपीसी दादरी लगातार स्थानीय स्कूलों को मॉडल स्कूलों में बदलने की दिशा में प्रयासरत है। इससे पहले, संगठन ने रसूलपुर, ततारपुर और खंगौड़ा में भी इसी तरह से सरकारी स्कूलों के विकास कार्य किए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपीं 85 लाख की पहली किश्त
इसी कड़ी में बेसिक शिक्षा अधिकारी (गौतम बुद्ध नगर) राहुल पवार को एनटीपीसी दादरी की ओर से उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) ऋतेश भारद्वाज और कार्यपालक (सीएसआर) निधि मेहरा ने कुल स्वीकृत धनराशि 85.61 लाख की पहली किश्त सौंपी। एनटीपीसी दादरी शिक्षा के क्षेत्र में सतत निवेश कर, छात्रों के लिए एक बेहतर और समावेशी शिक्षा वातावरण सुनिश्चित कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







