UP के चित्रकूट का वो गांव जो बना IAS-IPS का हब, पढ़ें अधिकारियों की लिस्ट

- Rishabh Chhabra
- 14 Feb, 2025
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले का रैपुरा गांव कभी डकैतों के आतंक के लिए कुख्यात था, लेकिन आज यह गांव अपनी नई पहचान से पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बन चुका है। कभी जहां अपराध का साया मंडराता था, वहां अब शिक्षा की रोशनी फैल चुकी है। इस गांव को अब डकैतों का नहीं, बल्कि IAS, IPS और PCS अधिकारियों के हब के रूप में जाना जाता है।
डकैतों का आतंक, गांव की पिछड़ी पहचान
चित्रकूट का पाठा क्षेत्र कभी बीहड़ के डकैतों का गढ़ माना जाता था। रैपुरा गांव भी इस आतंक की गिरफ्त में था। यहां एक डकैत के खत्म होते ही दूसरा खड़ा हो जाता था। डकैतों के डर से लोग शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जाते थे। विकास की कोई किरण इस गांव तक नहीं पहुंची थी, और यह इलाका शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ था।
शिक्षा की लौ ने बदली तस्वीर
समय के साथ जब शिक्षा पर जोर दिया गया, तो गांव के युवाओं ने अपराध और संघर्ष के रास्ते को छोड़कर पढ़ाई का दामन थाम लिया। गांव के पूर्व इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उन्होंने स्कूल में रहते हुए बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाया और उन्हें प्रेरित किया। धीरे-धीरे सरकारी नौकरी पाने की होड़ लग गई।
आज इस गांव में करीब डेढ़ दर्जन से अधिक IAS, IPS और PCS अधिकारी हैं। इसके अलावा, लगभग हर घर से कोई न कोई सरकारी नौकरी में है। युवाओं की मेहनत और लगन ने इस गांव को अपराध से दूर कर सफलता की राह पर ला खड़ा किया।
रैपुरा गांव के गौरवशाली अधिकारी
रैपुरा गांव के कई युवा अब प्रशासनिक सेवाओं में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। इनमें IAS अधिकारी अभिजीत सिंह, रोहित सिंह, कुलदीप कुमार, सीपी सिंह, IPS अधिकारी यदुवेंद्र शुक्ल, और PCS अधिकारी तेज स्वरूप, सुरेंद्र, राजेंद्र, प्रकाश कुमार, सुरेश चंद्र पांडेय, प्रह्लाद सिंह, सुरेश गर्ग जैसे नाम शामिल हैं।
पूरे प्रदेश के लिए बना प्रेरणा
रैपुरा गांव अब सिर्फ चित्रकूट ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है। यह साबित करता है कि अगर ठान लिया जाए, तो शिक्षा के जरिए किसी भी पिछड़े इलाके का भविष्य बदला जा सकता है। कभी डकैतों के साये में रहने वाला यह गांव अब अफसरों के गांव के रूप में जाना जाता है और पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल पेश कर रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *