छेड़खानी से परेशान होकर सालियों ने बदला दो शहर, फिर भी नहीं रुका आरोपी, FIR दर्ज

- Rishabh Chhabra
- 14 Feb, 2025
नवाबगंज: यूपी के नवाबगंज में दो बहनों को उनकी बहन के देवर की अश्लील हरकतों से इतना परेशान होना पड़ा कि उन्होंने दो शहर बदल दिए और पढ़ाई छोड़ दी। जब आरोपी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा, तो परिवार को पुलिस की शरण लेनी पड़ी।
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बड़ी बेटी का देवर उनकी छोटी बेटियों को लंबे समय से परेशान कर रहा था। कॉलेज जाते समय आरोपी उनका पीछा करता, उन पर फब्तियां कसता और गंदी हरकतें करता था। बेटियों ने जब इसकी शिकायत अपने जीजा और परिवार के अन्य सदस्यों से की, तब भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
मामा के घर जाने के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा
बेटियों की सुरक्षा को देखते हुए पिता ने उन्हें नवाबगंज में उनके मामा के घर भेज दिया। लेकिन आरोपी वहां भी पहुंच गया और उनकी जिंदगी मुश्किल बना दी। मजबूर होकर पूरा परिवार नोएडा शिफ्ट हो गया, लेकिन आरोपी ने वहां भी पीछा नहीं छोड़ा। डर और मानसिक तनाव के कारण दोनों बहनों ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *