समय रैना के शो की ‘मनहूसियत’ का किस्सा! इस कंटेस्टेंट की भविष्यवाणी हुई सच? वीडियो हुआ वायरल!

- Rishabh Chhabra
- 14 Feb, 2025
स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट अब इतिहास बन चुका है. शो के एक एपिसोड में किए गए विवादित कमेंट के बाद मचे बवाल के चलते रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. इसी बीच एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेस्टेंट खुद को ‘पनौती’ बता रहा है.
कौन है ये ‘पनौती’ कंटेस्टेंट?
वायरल वीडियो में दिख रहे कंटेस्टेंट ने शो के दौरान खुद को ‘पनौती’ बताते हुए कहा कि वह जहां भी गया, वहां कुछ न कुछ गड़बड़ हुई और अंत में वह जगह बंद हो गई. कंटेस्टेंट ने बताया कि जिस स्कूल में वह पहली बार गया था, वह बंद हो गया. इसके बाद उसने दो और स्कूल बदले, और वे भी बंद हो गए. यही सिलसिला कॉलेज और जॉब के साथ भी चलता रहा.
इस खुलासे के बाद शो के जज और समय रैना जोर-जोर से हंसने लगे, लेकिन अब लोग इसे मजाक से हटकर एक ‘अपशकुन’ की तरह देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस कंटेस्टेंट को शो के बंद होने की असली वजह बता रहे हैं.
शो विवादों में घिरा, सभी एपिसोड किए गए डिलीट
इंडियाज गॉट लेटेंट अपने अनफिल्टर्ड ह्यूमर और बोल्ड कंटेंट के लिए मशहूर था. हालांकि, एक एपिसोड में किए गए अश्लील कमेंट के बाद इस पर जमकर विवाद हुआ. बढ़ते विरोध के कारण समय रैना ने खुद आगे आकर शो के सभी एपिसोड डिलीट करने का फैसला लिया.
रैना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि शो अब ऑफलाइन हो चुका है और आगे इस पर कोई काम नहीं होगा. हालांकि, इस ‘पनौती’ कंटेस्टेंट की वायरल क्लिप ने शो के अचानक बंद होने पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्या वाकई ये कंटेस्टेंट शो के लिए पनौती था या यह सब सिर्फ एक मजाक है? इस पर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा जारी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *