खेल प्रशिक्षक व खिलाड़ियों ने की विधायक से मुलाकात, सौहरखा खेल मैदान की बदहाली पर की चर्चा

- Rishabh Chhabra
- 14 Feb, 2025
नोएडा में खेल प्रशिक्षक व खिलाड़ियों ने शुक्रवार को विधायक पंकज सिंह से मुलाक़ात की। इस मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने विधायक को एक ज्ञापन भी सौंपा। ये मुलाकात जनहित संघर्ष समिति के तत्वाधान में सौहरखा खेल मैदान की बदहाली को दूर कराने के लिए हुई।
अधिकारियों की हीलावली के कारण अधर में लटका काम
समिति प्रवक्ता रवि यादव ने बताया कि स्थानीय खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों की मांग पर करीब एक दशक की भाग दौड़ के बाद सौहरखा खेल मैदान में खेलों के लिए आउटडोर कोर्ट, रनिंग ट्रेक आदि का निर्माण कार्य होना है। जिसके लिए नोएडा प्राधिकरण से टेंडर भी हो चुका है परन्तु प्राधिकरण के अधिकारियों की हीलावली के कारण यह कार्य अधर में अटका हुआ है।
मामले को धरातल पर लाने के करेंगे प्रयास- विधायक
वही विधायक पंकज सिंह ने कहा कि वह इस मामले को धरातल पर लाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। इस मौके पर कुश्ती कोच इन्द्रजित पहलवान, अंकित पहलवान,जतन पहलवान लविश पहलवान आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *