https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

CBSE बोर्ड एग्जाम शुरू; नोए़डा में 57 केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थी, पूरे देश में 44 लाख परीक्षार्थी

top-news
परीक्षा के लिए पूरे देश भर में 7,842 सेंटर बनाए गए हैं।
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा आज से शुरू हो गई है। आज दसवीं और बारहवीं कक्षा की पहली परीक्षा अंग्रेजी का पहला पेपर है। नोएडा में 57 परीक्षा केंद्र पर दी CBSE बोर्ड की परीक्षा हो रही है। सुबह 10.30 बजे से परीक्षा शुरू हुई, इसके पहले केंद्रों पर बच्चों की लंबी लाइन लग गई थी। सुरक्षा के लिए लिहाज से हर सेंटर पर पुलिस तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। 

पूरे देश में 
7,842 सेंटर बनाए गए 
बता दें कि परीक्षा में करीब 44 लाख स्टूडेंट्स शामिल होने रहे हैं। परीक्षा के लिए पूरे देश भर में 7,842 सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन  दसवीं कक्षा में इंग्लिश (कम्युनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर) का पेपर हो रहा है। बारहवीं कक्षा में परीक्षा की शुरुआत एंटरप्रेन्योरशिप सब्जेक्ट से हुई है। गौरतलब है किसीबीएसई बोर्ड की ओर से दसवीं परीक्षा में कुल 24,12,072 छात्र-छात्राएं 84 विषयों में परीक्षा देंगे। कक्षा 12 में करीब 17,88,165 स्टूडेंट्स 120 विषयों में परीक्षा देंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 एक शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। जो सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे के बीच तक होगी।
10 बजे के बाद एग्जाम सेंटर पर नहीं एंट्री
 स्टूडेंट्स को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। परीक्षा समाप्त होने के बाद दोपहर 1:30 बजे से पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। रेग्यूलर छात्र- छात्राओं को एग्जाम सेंटर पर अपने प्रवेश पत्र के साथ अपने स्कूल आईडी कार्ड भी लेकर आना होगाजबकि प्राइवेट छात्रों को अपने प्रवेश पत्र के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान प्रमाण लेकर आना होगा। परीक्षा में डायबिटीज स्टूडेंट्स को छोड़कर अन्य किसी भी परीक्षार्थियों को खाने-पीने की चीजें (बंद या खुली) लाने की अनुमति नहीं होगी। 

 

एग्जाम सेंटर पर ये बैन

बोर्ड एग्जाम में परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, स्मार्टवॉच, वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग और अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस को सेंटर पर लाने की अनुमति नहीं है। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *