केजरीवाल की बढ़ सकती हैं और मुश्किलें, सीवीसी ने दिए शीश महल की जांच आदेश

- Nownoida editor2
- 15 Feb, 2025
Noida: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद भी अरविंद
केजरीवाल के शीश महल पर बवाल जारी है. इसे लेकर एक बार फिर उनकी मुश्किलें बढ़ती
नजर आ रही है. सीवीसी ने सीएम आवास के रिनोवेशन के मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष और रोहिणी से बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले
में शिकायत की थी.
बीजेपी एमएलए विजेंद्र गुप्ता ने सीएम आवास के रेनोवेशन से जुड़ी शिकायत की थी, जिस पर सीवीसी ने अब जांच के आदेश दिए हैं.
पिछले साल 14 अक्टूबर को विजेंद्र गुप्ता ने सीवीसी (केंद्रीय सतर्कता आयोग) में
शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि आठ एकड़ में फैले सीएम आवास के
निर्माण (रेनोवेशन) में नियमों का उल्लंघन किया गया है.
विजेंद्र गुप्ता ने शिकायत में ये भी कहा था कि राजपुर रोड पर प्लॉट नंबर 45, 47 और दो बंगले 8—, 8
बी को ध्वस्त कर सीएम आवास में मिला दिया गया है. इसमें से एक फ्लैट में वरिष्ट
अधिकारी रहते थे और एक आवास में न्यायाधीश रहते थे. इसमें भी नियमों की अनदेखी की
गई है, इसमें उचित लेआउट प्लान का पालन नहीं किया गया.
शिकायत मिलने के बाद सीवीसी ने जांच के लिए कार्रवाई शुरू की. आगे जांच के लिए
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को भेज दिया गया. 5 दिसंबर को सीपीडब्ल्यूडी के मुख्य
सतर्कता अधिकारी द्वारा सीवीसी को रिपोर्ट सौंपी गई. जिसके आधार पर 13 फरवरी को
सीवीसी ने मामले में विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. सीपीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट और
शिकायत के आधार पर अब मुख्यमंत्री आवास के रेनोवेशन में हुए खर्च की जांच की
जाएगा.
मुख्यमंत्री के रूप में जिस आवास में अरविंद केजरीवाल रहते थे अब वह जांच के
दायरे में है. इसलिए बीजेपी ने इस सरकारी आवास को शीश महल का नाम देते हुए चुनाव
प्रचार में इसका जमकर इस्तेमाल किया. अब जब बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई है तो
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा का कोई भी
मुख्यमंत्री इस शीश महल में नहीं रहेगा. शीश महल को लेकर बीजेपी सरकार उचित
कार्रवाई करेगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *