https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा, 57 मोबाइल के साथ पकड़े गए 5 नाबालिग, मालिकों को वापस किए गए फोन

top-news
मोबाइल चोर गिरोह का खुलासा, 57 मोबाइल के साथ पकड़े गए 5 नाबालिग, मालिकों को वापस किए गए फोन
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा एनसीआर में मोबाइल चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 5 नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है. वहीं इनके पास से चोरी के 57 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. बरामद हुए सभी मोबाइल फोन के स्वामियों को पुलिस ने मोबाइल लौटा भी दिया.  

पुलिस अभिरक्षा में लिए गए सभी नाबालिग मिलकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पकड़े जाने के डर से एक जगह नहीं रहकर अलग अलग स्थानों पर रहते थे. ये लोग मकान भी बदलते रहते थे.  

चोरी किए गए सभी मोबाइलों को एकत्रित कर पश्चिम बंगाल और झारखंड में औने पौने दामों पर बेचकर अवैध कमाई करते थे. नोएडा के फेस टू थाना पुलिस ने खुलासा इसका खुलासा किया है. नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने इसकी जानकारी दी.

नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि थाना फेज टू में एक मुकदमा किया गया था. उसी संबंध में पांच बाल अपराधियों को संरक्षण में लिया गया था. उनके पास से लगभग 57 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे. उसी क्रम में आज हमलोगों ने कोर्ट के आदेश पर उन सभी मोबाइल फोन के मालिकों को ढूंढकर रिटर्न करने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

उन्होंने कहा कि बाल अपराधियों को मोड ऑफ ऑपरेशन ये रहता था कि ये लोग साप्ताहिक मार्केट या फिर लोकर मार्केट ये लोग लोगों की जेब से फोन निकाल लेते थे. उनकी उम्र लगभग 14 से 15 साल है. इसी संदर्भ में इनके ऊपर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है. इन लोगों को बाल अभिरक्षा में लिया गया था और आज 57 मोबाइल उनके एक्चुअल मालिक को ढूंढकर मोबाइल प्रदान करने का कार्यक्रम था.

उन्होंने कहा कि इन बाल अपराधियों को जब संरक्षण लेने का पूछाताछ की गई तो पता चला कि ये लोग कुछ खास दुकानदारों को चोरी के मोबाइल बेचा करते थे. मोबाइल क्रेताओं के ऊपर हम लोग कार्रवाई करेंगे.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *