https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Mamta Kulkarni ने बाबा बागेश्वर को ललकारा, दिया ऐसा बयान, भड़क उठे करोड़ों सनातनी!

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

प्रयागराज के महाकुंभ में जहां एक ओर करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. तो वहीं इस महाकुंभ के दौरान किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर का पद ग्रहण करने वाली ममता कुलकर्णी को लेकर हर दिन कोई नया विवाद खड़ा हो जाता है. वहीं ममता के महामंडलेश्वर बनने के बाद से ही हर कोई उन्हें इस पद को दिए जाने का विरोध कर रहा है. 

वे ‘नैपी धीरेंद्र शास्त्री’ हैं- ममता 

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भी विरोध किया. जिसको लेकर ममता कुलकर्णी ने पलटवार करते हुए ये कहा था कि वे ‘नैपी धीरेंद्र शास्त्री’ हैं. जितनी उनकी उम्र है, उतनी मैं तपस्या कर चुकी हूं. ममता का बयान सामने आने के बाद अब एक बार फिर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि ‘जो उचित होगा, वही कहेंगे. सबकी अपनी जिंदगी है और हम अनुचित को अनुचित ही कहेंगे. महामंडलेश्वर बनना कोई आसान बात नहीं है, इसका जवाब किन्नर अखाड़े के पास जरूर होगा.’

हम तो दिल और मन से बच्चे ही हैं- धीरेंद्र शास्त्री 

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि ममता कुलकर्णी ने उन्हें ‘नैपी बाबा’ कहा है, उसका वे कोई खास मतलब नहीं लेते है. वे दिल और मन से बच्चे ही हैं. इसमें कोई भी बड़ी बात वे नहीं देखते. धीरेंद्र शास्त्री का मानना है कि लोगों पर टिप्पणी करना एक आम बात है, क्योंकि उन पर तो पूरा देश टिप्पणी करता है.

इस्तीफा देने के दो दिन बाद ही ममता ने की वापसी 

बता दें कि महाकुंभ के दौरान ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर का पद ग्रहण किया था. इस पद को लेकर कई आरोप लगने के बाद ममता ने महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा भी दे दिया था औऱ ये कहा था कि कि वे हमेशा से साध्वी रही हैं और आगे भी साध्वी ही रहेंगी. मगर इस्तीफा देने के दो दिन बाद ही ममता कुलकर्णी ने वापसी कर ली. उन्होंने एक वीडियो शेयर करके जानकारी दी थी कि पट्टा गुरु डॉ. श्री आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने उन्हें काफी समझाया है. जिसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. वही अब वे साध्वी का जीवन जीना जारी रखेंगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *