Mahakumbh में आई सनातन धर्म को छोड़ेंगी महामंडलेश्वर हिमांगी सखी, सामने आई ये बड़ी वजह

- Rishabh Chhabra
- 15 Feb, 2025
महाकुंभ में किन्नर अखाड़े को लेकर हर दिन एक नया विवाद खड़ा हो जाता है. इस बार ये विवाद किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के एक बयान के सामने आने के बाद शुरू हुआ है. दरअसल किन्नर अखाड़े में पहले के चल रहे विवाद से दुखी हिमांगी सखी ने ना केवल किन्नर अखाड़ा बल्कि सनातन धर्म तक छोड़ देने की बात कह दी है. हिमांगी सखी का कहना है कि अब ये विवाद उनकी बर्दाश्त से बाहर हो गया है.
महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी पर हमले के बाद दिया बयान
बता दे कि महामंडलेश्वर हिमांगी सखी का ये बयान किन्नर अखाड़े की ही एक अन्य महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी पर हमले के बाद सामने आया है. हिमांगी सखी का कहना है कि उनके ऊपर इस हमले का आरोप लगाया गया है. जबकि उनका इससे कोई वास्ता ही नहीं है. वहीं इससे पहले खुद हिमांगी पर हमला हो चुका है. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. तब उन्होंने आरोप लगाया था कि वह हमला खुद किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी द्वारा कराया गया था.
किन्नर अखाड़े में चल रही वर्चस्व की जंग- हिमांगी
हिमांगी सखी ने कहा है कि किन्नर अखाड़े में वर्चस्व की जंग चल रही है. जल्द से जल्द ये जंग खत्म हो जानी चाहिए. महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के अनुसार अगर ये विवाद जल्द खत्म नहीं हुआ, तो उन्हें अखाड़े और सनातन धर्म से बाहर होने को लेकर विचार करना पड़ेगा. इतना ही नहीं हिमांगी सखी ने सीधे तौर पर धर्म परिवर्तन करने की भी धमकी दे दी है. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर पहली किन्नर जगदगुरु महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने सवाल खड़ा किया था. इसके बाद ही हिमांगी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था.
ममता के इस्तीफे और फिर वापसी को बताया मजाक
वहीं ममता कुलकर्णी के एक बार महामंडलेश्वर पद छोड़ने और फिर उसी पद पर आसीन होने को हिमांगी सखी ने मजाक बता दिया है. हिमांगी का कहना है कि इन लोगों को धर्म और शास्त्र से कोई मतलब ही नहीं है. इन लोगों की दिखावे की जिंदगी है और इन लोगों ने सनातन धर्म का भी मजाक बनाकर रख दिया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *