20 फरवरी से बंद रहेगा एक्सपो मार्ट गोल चक्कर, ट्रैफिक पुलिस ने रूट किया डायवर्ट, देख लें नया रूट चार्ट
- Sajid Ali
- 17 Feb, 2025
Greater Noida: अगर आप नोएडा में एक्सपो मार्ट गोल चक्कर
से आते जाते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. पुलिस ने 20 फरवरी से
एक्सपो मार्ट गोल चक्कर को बंद करने का फैसला लिया है. इसलिए आप यह जरूर देख लें
कि आपको किस डायवर्टेड रूट से अपने गंतव्य तक पहुंचना है.
20 फरवरी से लागू होगा फैसला
दरअसल, गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक
पुलिस ने इलेक्रामा 2025 (ELECRAMA-2025) को लेकर रूट में कुछ बदलाव किया है. 20 फरवरी से ट्रैफिक
पुलिस ने एक्सपो मार्ट गोल चक्कर को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. इस रूट से जाने
वालों के लिए रूट को डायवर्ट किया गया है.
22 फरवरी से इलेक्रामा 2025 का आयोजन
20 फरवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर (एस्पो मार्ट) इलेक्रामा 2025 (ELECRAMA-2025) का आयोजन हो रहा है. इस दौरान हर दिन 18 से 20 लोगों के इस कार्यक्रम में आने की संभावना है. वहीं, इस आयोजन की तैयारी में प्रबंधन लगा हुआ है. इस कार्यक्रम संबंधी सामान लेकर भारी माल वाहक वाहनों का आना जाना 22 फरवरी से पहले से ही शुरू हो जाएगा. इससे आम लोगों को कोई परेशानी न हो इसलिए गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस ने यह फैसला लिया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए यह फैसला लिया है.
इस रूट से जा सकते हैं आप
गलगोटिया कट से एक्सो मार्ट गोल चक्कर होकर आईएफएस विला गोल चक्कर की ओर जाने
वाले वाहन एक्सपो मार्ट गोल चक्कर से बड़ा गोल चक्कर होकर जा सकते हैं. वहीं शारदा
गोलचक्कर होते हुए एलजी गोलचक्कर से जगत फार्म या 130 मीटर रोड होकर लोग अपने
गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
पार्किंग के लिए भी विशेष निर्देश
इस दौरान पार्किंग की व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. इलेक्रामा 2025 में
पार्टिसिपेट करने वाले लोग अपने वाहन नासा गोलचक्कर के अंदर पार्क कर कार्यक्रम
में जा सकते हैं. यातायात परिवर्तन के दौरान इमरजेंसी वाहनों को छूट रहेगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







