नोएडा पुलिस ने कार चोर गिरोह का खुलासा, एक चोर गिरफ्तार, एक चोरी की कार भी बरामद
- Sajid Ali
- 17 Feb, 2025
Noida: नोएडा पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास
और उसनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की एक कार को भी बरामद किया है. वहीं कुछ
दस्तावेज और नगद भी बरामद किए गए हैं.
पेट्रोल पंप के पास से कार
की चोरी
दरअसल, 14 फरवरी को ओला ऊबर
में किराए पर कार चलाने वाले एक ड्राइवर की कार चोरी हो गई थी. 13 फरवरी को रात
में सेक्टर 63 के एच ब्लॉक के पेट्रोल पंप के पास एक कार ड्राइव अपनी हुंडई एक्सेंट
कार खड़ी कर पैसंजर का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान उसे नींद आ गई. कार में ही उसने
अपना पर्स और मोबाइल रख दिया था. सुबह जब वह उठा और शौच के लिए बाहर निकला. लौटा
तो कार वहां से गायब थी. इस बाबत सेक्टर 63 थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया.
थाना में शिकायत दर्ज होने
के बाद पुलिस के आला अधिकारी ने मामले के उद्भेदन के लिए दो टीमों का गठन किया.
पुलिस ने जांच के दौरान आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. 17
फरवरी को पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर इस मामले में अभियुक्त मोहित
तिवारी उर्फ शिवम को सहारा कट एच ब्लॉक से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त के
कब्जे से चोरी में प्रयुक्त गाड़ी मारूती सुजुकी डिजायर नं. यूपी 14 एनटी 7689,
पेन ड्राइव और 12 रुपए जब्त किया है.
पूछताछ में कई खुलासे
पुलिस की गिरफ्त में मोहित
तिवारी उर्फ शिवम उपरोक्त से पूछताछ में बताया कि मैंने अपने साथी युसुफ और आसिफ
के साथ मिलकर दिनांक 14 फरवरी को 62 गोल चक्कर से आगे वाजिदपुर के पास से एक गाड़ी
चोरी की थी. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 55 एडी 5554 था. उस गाडी में चाबी लगी थी
और पर्स एवं मोबाइल फोन भी गाड़ी में था.
मोहित ने पुलिस को बताया कि
गाडी को चोरी कर मेरे साथी यूसुफ और आसिफ दिल्ली लेकर चले गये थे. मुझे यूसुफ से
जानकारी हुई कि मेरे दोनों साथियो ने चोरी की गयी गाड़ी से दिल्ली में भी लूट की
थी और सिग्नेचर ब्रिज के पास गाड़ी छोड़कर भाग गये थे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







