https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

फूड प्वॉइजनिंग से जवाहर नवोदय विद्यालय की दो दर्जन छात्राओं की हालत बिगड़ी, परिजनों ने लगाए ये आरोप

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: रविवार को क्षेत्र गांव बुकलाना स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 126 बच्चों का ग्रुप दिल्ली के विभिन्न पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिये गया था. जहां से लौटते समय करीब दो दर्जन छात्राओं की फूड प्वॉइजनिंग से हालत बिगड़ गई. जिनका पहले हापुड़ के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया गया. बाद में स्याना के सीएचसी में सभी बीमार छात्राओं को भर्ती कराया गया. घटना से पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूरे दिन के टूर पर बच्चे भूखे ही घूमते रहे. रात्रि में लौटते समय बच्चों को दिल्ली मार्ग स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के निकट शिवा ढाबा पर भोजन कराया गया. भोजन करने के बाद टूर में शामिल कुछ छात्राओं को उल्टी घबराहट और चक्कर की शिकायत हुई तो स्कूल स्टाफ ने आनन फानन में छात्राओं को सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ में उपचार हेतु भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद देर रात्रि वहां से बच्चों को जैसे तैसे नवोदय विद्यालय पहुंचाया गया.


सोमवार सुबह कुछ छात्राओं की फिर से हालत बिगड़ गई. सूचना पर तुरन्त करीब दो दर्जन छात्राओं में से 19 को स्याना सीएचसी और शेष को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्राओं की हालत बिगड़ने की खबर से प्रशासन में खलबली मच गई. एसडीएम स्यान गजेन्द्र सिंह, सीओ स्याना व एसओ नरसेना तुरन्त अस्पताल पर पहुंच गये. जानकारी पर सीएमओ मंजू अग्रवाल ने भी सीएचसी स्याना पहुंचकर बीमार छात्राओं का हाल जाना.

विद्यालय प्रशासन की लापरवाही से हुई घटना

दो दर्जन छात्र-छात्राओं के बेहोश होने के बाद सरस्वती मेडिकल में हापुड में उपचार के बाद बच्चों को विद्यालय पहुंचाया गया. मध्य रात्रि फिर अचानक तबियत खराब होने के बाद सुबह स्याना सीएचसी पर उपचार को ले जाना परिजनों के गले नहीं उतर रहा. पूरे दिन बच्चों को भूखा रखना और खाने में लापरवाही के बाद बच्चों के उपचार में लापरवाही और परिजनों को सूचित तक न किया जाना विद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है.

 

परिजनों को सूचना न देने का आरोप

सोमवार को बच्चों के बीमार होने की सूचना पाकर दूर-दराज से नवोदय पहुंचे परिजन काफी नाराज दिखे. परिजन विद्यालय स्टाफ पर समय से सूचित ना किये जाने का आरोप लगाते रहे. परिजनों का कहना है कि विद्यालय स्टाफ की लापरवाही से बच्चे बीमार हुए हैं.

बुलंदशहर के सीएमओ मंजू अग्रवाल ने कहा कि लम्बे समय तक भूखा रहने के बाद जब छात्राओं ने भोजन किया तो उन्हें पेट दर्द, उल्टी घबराहट आदि की शिकायत होने लगी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका यथोचित उपचार किया जा रहा है.

 

स्याना के एसडीएम गजेंद्र सिंह ने कहा कि दिल्ली टूर पर घूमने गये नवोदय विद्यालय की छात्राओं की देर रात्रि तबियत खराब होने की सूचना मिली. बीती रात के बाद सोमवार सुबह से बीमार छात्राओं का सीएचसी स्याना में उपचार कराया जा रहा है.

 

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीके रॉय ने कहा कि बच्चों को जाम की वजह व दिल्ली टूर पर ले जाने में खाने में विलंब हुआ है, मगर उन्हे होटल पर खाना खिलाया. प्रातः सुबह ठंडे पानी में स्नान और प्राकृतिक उल्टी होने की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं, इसमें विद्यालय की लापरवाही नहीं है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *