https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Atal Pension Yojna का उठा रहे अगर आप भी लाभ तो इस पढ़ लें नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे !

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

आज के समय में जहां एक ओर डिजिटल प्लेटफॉर्मों ने लोगों को सुविधाएं देकर मुश्किलों को आसान करने का काम किया है. तो वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए ठगी और साइबर फ्रॉड जैसे खतरों में भी इजाफा कर दिया है. साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी इस वजह से बढ़ती जा रही हैं. 

अब पेंशन स्कीमों पर साइबर ठगों की नजर
 
आए दिन कोई नया स्कैम सामने आ खड़ा होता है. पहले जहां स्कैमर्स आपकी कमाई पर ही नजर गड़ा के रखते थे. वहीं अब स्कैमर्स ने लोगों के पेंशन फंड में सेधमारी शुरू कर दी है. स्कैमर्स अब सरकार की ओर से चलाई जाने वाली पेंशन स्कीम जैसे नेशनल पेंशन स्कीम और अटल पेंशन योजना के जरिए लोगों को निशाना बना कर उनका अकाउंट खाली करने में लग गए हैं. इन योजनाओं के नाम पर ठग लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. 

 PFRDA ने लोगों से आगाह रहने को कहा 

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी का कहना है कि स्कैमर्स नेशनल पेंशन सिस्टम और अटल पेंशन स्कीम का फर्जी लेआउट बना कर लोगों से ठगी कर रहे हैं. PFRDA द्वारा एसएमएस कॉल्स, ई मेल, वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से एनपीएस से जुड़ी जानकारियों पर भरोसा ना करने की बात कह दी है. लोगों को इनसे आगाह रहने को कहा गया है. PFRDA ने बताया कि एनपीएस के जरिए लोगों का पूरा पैसा नहीं निकल पाता है. स्कैमर्स इसी जानकारी का फायदा उठाकर लोगों को कुछ पैसे लेकर पूरा फंड दिलाने का वादा करके उनके साथ धोखा करते हैं.

ऐसे करें फ्रॉड की पहचान

PFRDA ने कहा कि स्कैमर फर्जी वेबसाइट और गलत ई मेल आईडी का प्रयोग करते हैं. चूंकि ये वेबसाइट और ई मेल आईडी दिखने में ऑफिशियल साइट जैसे ही लगते हैं. इसलिए लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं. PFRDA की ऑफिशियल वेबसाइट www.pfrda.org.in है. मगर स्कैमर गलत डोमेन की वेबसाइट के जरिए लोगों के साथ ठगी कर लेते हैं.

ऐसे हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार 

PFRDA ने कहा कि उनकी ओर से मैसेज सिर्फ PFRDAI की आईडी से ही भेजा जाता है. अगर आपको मैसेज के सब्जेक्ट में ही एनपीएस/ APS/ लिखकर के आता है, तो उस पर भरोसा बिल्कुल ना करें. वरना आप साइबर क्राइम का शिकार हो सकते हैं.

ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर जारी

PFRDA द्वारा अटल पेंशन स्कीम और एनपीएस के जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज कराने के लिए ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर और एसएमएस नंबर जारी कर दिया है. NPS के लिए कॉल नंबर Call Centre: 1800 110 708 और SMS के लिए NPS to 56677 जारी किया गया है. जबकि अटल पेंशन योजना के लिए 1800 110 069 नंबर जारी किया गया है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *