https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Premanand Maharaaj की यात्रा पर आया बड़ा अपडेट, अब इस रूट से निकालेंगे 'पदयात्रा'

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों के विरोध के बाद प्रेमानंद महाराज ने अपनी पदयात्रा का रास्ता बदल दिया था. वहीं महाराज की पदयात्रा को लेकर रविवार को एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के अध्यक्ष आशु शर्मा प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मुलाकात के दौरान सोसाइटी अध्यक्ष आशु शर्मा ने प्रेमानंद महाराज से माफी मांगी और दोबारा उसी रूट से यात्रा शुरू करने का निवेदन किया. जिसके बाद आज प्रेमानंद महाराज ने अपने पुराने मार्ग पर पदयात्रा की, लेकिन उसमें कुछ बदलाव किए गए थे. आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज ने एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों के विरोध के बाद अपनी पदयात्रा के रूट और तरीके में बदलाव किया था. इसके बाद से ही एनआरआई ग्रीन के निवासियों के खिलाफ विरोध जारी था. यहां के निवासियों को लोगों द्वारा हिंदू विरोधी कहा जा रहा था.  

NRI सोसाइटी अध्यक्ष ने माफी मांगकर किया निवेदन
वहीं सोसाइटी अध्यक्ष का प्रेमानंद महाराज से माफी मांगने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सोसाइटी अध्यक्ष आशु शर्मा महाराज से अपनी और सोसाइटी के लोगों की गलती पर माफी मांग रहे हैं. वह कहते हैं कि कुछ यूट्यूबर्स के भ्रम के बाद विरोध हुआ था. उन्हें अपने इस काम को लेकर बहुत ही पछतावा है. उन्होंने एक बात और कही कि आप अपनी पदयात्रा पहले जिस मार्ग से आते थे उसी मार्ग से होकर आए. मैं खुद मार्ग में खड़े होकर आपका और सभी संतों का सम्मान करुंगा.

पुराने रूट से निकाली प्रेमानंद महाराज की यात्रा
सोसाइटी अध्यक्ष के माफी मांगने के बाद सोमवार सुबह प्रेमानंद महाराज अपने पुराने मार्ग से होकर तो आए मगर उसमें कुछ बदलाव किए गए थे. प्रेमानंद महाराज पहले अपने आश्रम के लिए अपने निज निवास से पैदल निकला करते थे और पदयात्रा के दौरान भक्तों को दर्शन देते हुए अपने आश्रम राधा केली कुंज तक जाते थे. जबकि सोमवार को प्रेमानंद महाराज सुबह 4:00 बजे निकले, तो महाराज अपने निजी निवास से कार में बैठकर निकले और बाद में अपने पुराने मार्ग पर चल दिए लेकिन उन्होंने पदयात्रा अपने निज निवास से शुरू नहीं की. महाराज ने सोमवार को अपनी पदयात्रा आनंद कृष्ण वन होटल से शुरू की थी.

बहरहाल प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा पुराने रूट से शुरू होने पर भक्त काफी खुश नजर आ रहे हैं. जबकि यात्रा पूरी तरह से पुराने रूप में शुरू नहीं हुई है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *