माता-पिता पर अश्लील टिप्पणी केस; सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को लताड़ा, कहा- आपके दिमाग में गंदगी है इसलिए...

- Nownoida editor1
- 18 Feb, 2025
कॉमेडियन
समय
रैना के शो 'इंडियाज
गॉट लैटेंट'
में
अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर
इलाहाबादिया को फटकार लगाई है।
कोर्ट ने कहा है कि उनके दिमाग में गंदगी है, जो यूट्यूब शो पर उगल दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किए कि 'समाज के मूल्य क्या हैं? ये पैरामीटर क्या
है, क्या आप जानते भी हैं'। सुप्रीम कोर्ट
ने इलाहाबादिया के वकील से पूछा, 'समाज के कुछ
स्व-विकसित मूल्य हैं। आपको उनका सम्मान करने की जरूरत है। कोर्ट ने रणवीर ने कहा
कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को भी समाज के मानदंडों के खिलाफ कुछ
भी बोलने की छूट नहीं है।
गिरफ्तारी
से दी राहत
हालांकि यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से राहत दे दी है। इसके साथ ही निर्देश दिया है कि वे जांच में शामिल हों। इसके अलावा संबंधित एपिसोड पर अब कोई और एफआईआर नहीं दर्ज की जाएगी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट में रणवीर की ओर से पेश हुए वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कहा कि कई राज्यों में मामले दर्ज हैं, उनकी जान को खतरा है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि आप लोगों के माता-पिता को बेइज्जत कर रहे हैं। यह गंदे दिमाग की उपज है. आपके पास भारी संपत्ति है। दो अलग एफआईआर का आप बचाव कर सकते हैं। हम एफआईआर क्यों क्लब करें। जांच और मुकदमा आपके मुताबिक नहीं चलाया जा सकता है। अगर आपको खतरा है, तो यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है और आप शिकायत करें।
अश्लीलता और फूहड़ता के मापदंड क्या
हैं?
बता दें कि यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया समय
रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में बतौर गेस्ट शामिल
हुए थे। इसी दौरान रणवीर ने परिवार एवं माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक व अभद्र
टिप्पणी की थी। इस अश्लील टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने
इलाहाबादिया के वकील से पूछा कि 'अश्लीलता और
फूहड़ता के मापदंड क्या हैं'? कोर्ट ने कहा कि कोई व्यक्ति अगर सोचता है कि वह इतना लोकप्रिय है, सिर्फ इसलिए
क्या वह किसी भी तरह के शब्द बोल सकता है? वह पूरे समाज को हल्के में ले
सकता है? क्या धरती पर कोई ऐसा है, जो इस भाषा
को पसंद करेगा? कोर्ट ने कहा कि उनके दिमाग में कुछ बहुत गंदा है, जो उगल दिया है।
धमकी मिलने की दलील पर कोर्ट ने कही ये बात
कोर्ट के समक्ष रणवीर के वकील ने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। इस पर
न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि यदि आप अपमानजनक भाषा का प्रयोग करके सस्ता
प्रचार प्राप्त कर सकते हैं, तो वह धमकी देकर भी प्रचार प्राप्त कर रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *