https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बरेली में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, छापेमारी में आपत्तिजनक हालत में मिली 4 युवतियां और दो युवक

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bareilly: बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने सोमवार रात को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चार युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले, जिन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया गया है. वहीं वहां से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर का संचालक मौके से फरार हो गया.

बरेली पुलिस ने स्पा सेंटर में छापेमारी कर देह व्यापार का खुलासा किया है. मौके से चार युवती और दो युवकों को पकड़ा गया है. वहीं पुलिस स्पा सेंटर और उसके संचालक के ऊपर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

देह व्यापार की मिली थी शिकायत

दरअसल, डायल 112 को सूचना मिली थी कि प्रेमनगर इलाके में स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. स्पा सेंटर के रिसेप्शन पर मौजूद महिला मैनेजर से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने सही जवाब देने से बचने की कोशिश की. इसके बाद जब पुलिस ने भीतर जाकर जांच की, तो चार युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले.

दूसरे शहरों से बुलाई गई थी युवतियां

छापेमारी के दौरान पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं, जो इस बात की पुष्टि कर रही थीं कि वहां अवैध रूप से देह व्यापार संचालित हो रहा था. पुलिस सभी छह लोगों को थाने ले आई और उनसे देर रात तक पूछताछ जारी रही. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पकड़ी गई युवतियों को अन्य शहरों से बुलाया गया था. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रैकेट कहां-कहां फैला हुआ है और इसमें कौन-कौन शामिल हैं.

मसाज पार्लर और स्पा सेंटरों पर कार्रवाई के आदेश

बरेली में मसाज पार्लर और स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा तेजी से बढ़ रहा है. सिविल लाइंस, रामपुर गार्डन, बरेली कॉलेज, डीडी पुरम और पीलीभीत बायपास जैसे इलाकों में भी इस तरह की गतिविधियां संचालित होने की सूचना है. एसएसपी अनुराग आर्य ने अवैध रूप से चल रहे सभी स्पा सेंटरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस संचालित और अवैध गतिविधियों में लिप्त स्पा सेंटरों को बंद कराया जाएगा और उनके मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *