दिल्ली में सरकार गठन से पहले ही यमुना नदी की सफाई शुरू, चुनाव के दौरान योगी मोदी ने किया था वादा
- Sajid Ali
- 18 Feb, 2025
Noida: नोएडा के किनारे बहने वाली यमुना नदी को साफ करने का काम
शुरू हो गया है. दिल्ली में बीजेपी के बहुमत में आने के बाद सरकार गठन से पहले ही
साफ सफाई का काम शुरू हो गया है. दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश
पर यमुना की साफ सफाई शुरू है.
सरकार बनने से पहले यमुना की सफाई शुरू
पीएम मोदी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए यमुना नदी को साफ करने का वादा किया था. अभी यमुना नदी को साफ करने में काफी समय लग सकता है. नोएडा के कालिंदी कुंज बॉर्डर के पास यमुना नदी को साफ करने के लिए विशेष टीम को लगाया गया है. यमुना को मशीन के द्वारा साफ किया जा रहा है. छठ पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु यमुना नदी में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं.
यमुना को लेकर योगी ने किया था चैलेंज
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी ने चुनाव प्रचार के दौरान यमुना नदी की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था. सीएम योगी ने चुनाव प्रचार के दौरान आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चैलेंज किया था कि जिस तरह से उन्होंने और उनके मंत्रियों ने महाकुंभ के दौरान संगम तट पर स्नान किया था क्या उसी तरह अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ यमुना नदी में स्नान कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने छठ को लेकर केजरीवाल पर साधा था निशाना
वहीं, पीएम मोदी ने भी चुनाव
प्रचार के दौरान यमुना की सफाई का मुद्दा खूब उठाया था. पीएम मोदी ने इसे
पूर्वांचलियों के छठ पूजा से जोड़कर भी केजरीवाल पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा
था कि यमुना की हालत ऐसी है कि पूर्वांचलियों के लोग जो दिल्ली में रहते हैं वह छठ
पूजा के दौरान यमुना नदी नहीं जा पाते हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान यमुना
नदी को साफ करने का वादा किया था. उसी वादे के मुताबिक यमुना नदी के साफ सफाई का
काम शुरू हो चुका है. वहीं, यमुना तट पर यमुना आरती भी की
जाने लगी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







