https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Authority ने शुरू की नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को चमकाने की कवायद, अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

अब प्राधिकरण की ओर से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे को चमकाने की कवायद शुरू कर दी गई है. वहीं इसमें नोएडा प्राधिकरण के सभी विभाग एकजुट होकर काम करेंगे. प्राधिकरण की तरफ से सीईओ लोकेश एम के नेतृत्व में इस मामले को लेकर मंगलवार को एक बैठक की गई. इसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में शहर की परेशानियां दूर करने को लेकर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही इस बात पर विधिवत विचार किया गया कि एक्सप्रेसवे को किस तरह से और आकर्षक बनाया जा सकता है और इसके लिए क्या-क्या किया जाना चाहिए. इसमें अलग-अलग कई विभागों को कार्यों को अमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. 


नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे शहर को चमकाने की कवायद 

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे शहर को चमकाने की कवायद शुरू की जाएगी. इसमें अलग-अलग विभागों को लक्ष्य दे दिया गया है. इसी लक्ष्य के आधार पर विभागों में काम किया जाएगा. इसके तहत एक्सप्रेसवे के किनारे के क्रैश बैरियर का मोडिफिकेशन किया जाएगा. इसके अलावा जहां-जहां क्रैश बैरियर नहीं लगे हैं, वहां पर उन्हें लगाया जाएगा. इसके लिए सिविल विभाग की टीम द्वारा टेंडर होगा. टेंडर के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही सड़क का पैचवर्क भी कराने के निर्देश दिए गए हैं. 

साफ-सफाई के साथ सजावट का भी होगा काम 

एसीईओ संजय खत्री ने कहा कि दो-तीन दिन में एक्सप्रेसवे और आसपास के क्षेत्रों में सफाई का व्यापक अभियान भी चलाया जाएगा. वहीं उद्यान विभाग को निर्देश दिया गया है कि एक्सप्रेसवे पर लगे संकेतकों के सामने पेड़ों की डालियों की छंटाई का काम करें. ताकि सुरक्षित यात्रा में किसी तरह का खलल ना हो. फुटपाथ की टाइल्स बदल दी जाएंगी. इसके साथ ही यहां पर पेंटिंग का काम भी किया जाएगा. इस तरह शहर की साफ-सफाई के साथ ही सजावट का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. 

शहर में ओवरफ्लो की समस्या होगी दूर 

विद्युत यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिया गया है कि वे चौराहों को लाइटिंग से सजाएं, ताकि देखने में आकर्षक लगे. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जल-सीवर विभाग को शहर में ओवरफ्लो की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया है.  इसको लेकर शहर के लोगों की काफी शिकायतें मिली हैं. इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने को लेकर भी प्राधिकरण का पूरा जोर रहेगा. अतिक्रमण की वजह से प्राधिकरण का लैंड बैंक पूरी तरह से खाली हो गया है. इसे वापस लाने के प्रयास किए जाएंगे. 

3 करोड़ की लागत से सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त 

प्राधिकरण ने शहर की सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए निविदा जारी कर दी है. इसके तहत करीब 3 करोड़ की लागत से मरम्मत कर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाएगा. इनमें सेक्टरों के साथ-साथ शहर की मुख्य सड़कों को भी शामिल किया गया है. ग्रेटर नोएडा की मुख्य सड़कों के अलावा सेक्टरों के अंदर की रोड भी टूटी पड़ी हैं. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार हादसे भी हुए हैं. सेक्टर अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, 36 के अलावा सूरजपुर-कासना रोड, 130 मीटर रोड के हालात ज्यादा खराब हैं. वाहन चालकों को गड्ढों के कारण परेशानी होती है. प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि वर्क सर्किल 4 से 7 तक की विभिन्न सड़कों की मरम्मत होगी.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *