पंचशील हायनिश सोसाइटी में एओए पर चुनाव न कराने का आरोप, रेसिडेंट ने जताया विरोध, डिप्टी रजिस्ट्रार को शिकायत की
- Shiv Kumar
- 19 Feb, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसाइटी के लोगों ने एओए पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पंचशील हायनिश सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने एओए पर चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाया है। इसके अलावा चुनाव कमेटी का चयन भी गलत तरीके से करने का आरोप लगाते हुए शिकायत डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय में की है। सोसाइटी के लोगों ने एओए पदाधिकारियों के खिलाफ सोसाइटी के अंदर मार्च निकालकर विरोध भी जताया।
15 मार्च को एओए का कार्यकाल खत्म हो रहा
पंचशील हायनिश सोसाइटी निवासी संजीव शर्मा ने बताया कि 15 मार्च को एओए का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जबकि एओए चुनाव कराने से आनाकानी कर रही है। रविवार को एओए ने आम सभा की। बैठक से दो दिन पहले चुनाव कार्यकाल समाप्त होने से एक महीने पहले ही चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कमेटी के सदस्य बनने के लिए नाम मांगे गए हैं। जिसमें करीब 30 निवासियों ने आवेदन किया था, लेकिन एओए ने हाथ उठवा कर अपने परिचितों को ही चुनाव कमेटी का सदस्य बनवा दिया।
नियमानुसार नहीं हुई बैठक
नियमानुसार सोसाइटी के सभी लोग बैठक में मौजूद नहीं थे। इसका निवासियों ने विरोध किया है। सोसाइटी के लोगों ने मंगलवार को डिप्टी रजिस्ट्रार को शिकायत दी है और नियमों के तहत चुनाव कराने की मांग की है। पंचशील हायनिश सोसाइटी के एओए सचिव विजय का कहना है कि कमेटी का चयन वोटिंग के आधार पर किया गया है। कमेटी सोसाइटी में चुनाव तय समय पर कराएगी। एओए की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







