सावधान! नोएडा में टर्निंग प्वाइंट पर अचानक लेन बदला तो कटेगा चालान, इन तीन जगहों पर लेन चेंजिंग पॉलिसी लागू, आप भी जानें
- Shiv Kumar
- 19 Feb, 2025
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि चरखा से कालिंदी कुंज मोड़, जीआइपी महामाया की ओर जाने वाले कट और दलित प्रेरणा स्थल के पास लेन चेंज जोन बनाया गया है। 100 मीटर पहले ही वाहन चालकों को लेन बदलना होगा। अगर गलती से मोड़ या कट पर अचानक लेन बदली तो जुर्माना लगेगा। उन्होंने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चरखा गोल चक्कर से कालिंदी कुंज की ओर जाने वाले वाहन चालकों को चरखा गोल चक्कर से 100 मीटर पहले से अपनी लेन बदल कर बाईं लेन में चलना होगा। डीएनडी, चिल्ला की ओर जाने वाले वाहन चालकों को दाहिनी लेन में चलना होगा। इसी तरह जीआईपी, गार्डन गैलेरिया से महामाया फ्लाईओवर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को फिल्म सिटी फ्लाईओवर से 100 मीटर पहले से अपनी लेन बदल कर बाईं लेन में चलना होगा। डीएनडी, चिल्ला की ओर जाने वाले वाहन चालकों को दाहिनी लेन में चलना होगा। जबकि महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन चालकों को बर्ड फीडिंग पॉइंट से 100 मीटर पहले से अपनी लेन बदल कर बाईं लेन में चलना होगा. डीएनडी, चिल्ला की ओर जाने वाले वाहन चालकों को दाहिनी लेन में चलना होगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







