नोएडा में अब वाहन चलाते समय और चौकन्ना रहने की जरूरत है। ट्रैफिक पुलिस ने लेन चेंजिंग पॉलिसी बुधवार से लागू कर दी है। इसके तहत लोग अब अचानक से मुड़ने के लिए लेन चेंज नहीं कर पाएंगे। वाहन चालक को एक किलोमीटर पहले ही लेन को बदलना होगा। डीसीपी के निर्देशन में हुई बैठक में इस को लेकर कई फैसले लिए गए। लेन चेंजिंग वाली जगह पर तीन सदस्यीय टीम की तैनाती की जाएगी, जो वाहनों पर नजर रखेगी। नियमुमों का उल्लंघन करने वालों पर चालाना होगा। फिलहाल अभी तीन जगह से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसके बाद पूरे जिले में लागू होगा।
डीसीपी ट्रैफिक लखन
सिंह यादव ने बताया कि चरखा से कालिंदी कुंज मोड़, जीआइपी महामाया की ओर
जाने वाले कट और दलित प्रेरणा स्थल के पास लेन चेंज जोन बनाया गया है। 100 मीटर पहले ही वाहन चालकों को लेन बदलना होगा। अगर
गलती से मोड़ या कट पर अचानक लेन बदली तो जुर्माना
लगेगा। उन्होंने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चरखा गोल चक्कर
से कालिंदी कुंज की ओर जाने वाले वाहन चालकों को चरखा गोल चक्कर से 100 मीटर पहले से अपनी लेन बदल कर बाईं लेन में चलना होगा। डीएनडी, चिल्ला की ओर जाने वाले वाहन चालकों को दाहिनी लेन
में चलना होगा। इसी तरह जीआईपी, गार्डन गैलेरिया से
महामाया फ्लाईओवर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को फिल्म सिटी फ्लाईओवर से 100 मीटर पहले से अपनी लेन बदल कर बाईं लेन में चलना होगा। डीएनडी, चिल्ला की ओर जाने वाले वाहन चालकों को दाहिनी लेन में चलना होगा। जबकि महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले वाहन चालकों को बर्ड फीडिंग पॉइंट से 100 मीटर पहले से अपनी लेन बदल कर बाईं लेन में चलना होगा. डीएनडी, चिल्ला की ओर जाने वाले वाहन चालकों को दाहिनी लेन
में चलना होगा।
500 से 1500 रुपये तक का चालान का प्रावधान
यातायात पुलिस ने कई जगहों पर साइन बोर्ड भी लगाए हैं। यातायात पुलिस पायलेट प्रोजेक्ट के तहत इस व्यवस्था को लागू कर रही है। टर्निंग प्वाइंट से पहले ही साइन बोर्ड लगाए जाएंगे ताकि टर्न पर मुड़ने वाले लोग आखिरी वक्त पर लेन लगाकर लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी। जहां-जहां इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा उसे लेन जोन घोषित कर दिया जाएगा। इससे हादसों में तो कमी होगी ही साथ ही लोगों को जाम से भी नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि शुरुआत फिलहाल कार्रवाई नहीं की जाएगी। लोगों को ज्यादा से ज्यादा इसकी जानकारी दी जाएगी। लेकिन जब यह व्यवस्था पूर्ण रूप लागू कर दी जाएगी तब चालान किए जाना शुरू किए जाएंगे। इसमें 500 से 1500 रुपये तक का चालान हो सकता है।
8006 वाहनों का ई चालान
यातायात पुलिस ने मंगलवार को कुल 8006 वाहनों के ई चालान किए। इसमें 3781 मैनुअली चालान किए गए। वहीं, 4225 वाहनों के आईएसटीएमएस कैमरों से चालान किए इसके अलावा 21 वाहनों को जब्त किया गया। इस विशेष अभियान में खासकर बिना हेलमेट वाले 4056 और दोषपूर्ण प्लेट लगाए कुल 97 वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई की गई है। न बदलें। हादसों को रोकने और जाम बचने के लिए यातायात पुलिस की ओर से यह फैसला लिया गया है।