https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

खाने-पीने या खरीदारी के हैं शौकिन तो आपके लिए है खास इंतजाम, नोएडा हाट में लग रहा ये मेला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा हाट में सरस आजीविका मेला का आयोजन किया जा रहा है. 21 फरवरी से 10 मार्च तक चलने वाले सरस आजीविका मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है. ग्रामीण विकास मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी स्वाति शर्मा ने इसकी जानकारी दी.  

चार सौ लखपति दीदी होंगी शामिल

सरस मेले में उत्तर प्रदेश और अलग अलग राज्य के 225 से ज्यादा स्टॉल लगाए जाएंगे. इसमें 400 लखपति दीदी हिस्सा लेंगी. छोटे व्यापार को बड़े व्यापार तक जोड़ने का यह भारत सरकार का प्रयास है. सरस आजीविका मेले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मेले के दौरान हजारों की तादाद में लोग घूमने आएंगे, इसलिए मेले की सुरक्षा में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.  



महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार महिलाओं द्वारा बनाए गए सामानों का व्यापार कर रही है. मेले में पहुंच कर लोग कपड़े से लेकर खाने के सामान की भी खरीदारी कर सकते हैं. वहीं अच्छे खानों का भी स्वाद ले सकते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्रा और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे.  

3 करोड़ के व्यापार का है लक्ष्य

ग्रामीण विकास मंत्रालय की ज्वाइंट सेक्रेटरी स्वाति शर्मा ने कहा कि नोएडा में सरस आजीविका मेले का आयोजन किया जा रहा, जो 21 फरवरी से 10 मार्च तक चलेगा. इसमें 8 मार्च को महिला दिवस होगा इस दिन हमलोग कुछ खास करने वाले हैं. इसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उनके उत्पादों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे है. इस मेले में तीन करोड़ का टारगेट रखा गया है.


सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं सभी के लिए है यह मेला

उन्होंने कहा कि यह मेला ना सिर्फ महिलाओं के लिए है बल्कि बच्चों, बुजुर्गों, सभी के लिए है. जो भी किसी मेले को एंजॉय करना चाहता हो, बहुत अच्छी चीजें खरीदारी करना चाहता हो, जो दीदीयों को मनोबल बढ़ाना चाहता हो, सबसे ज्यादा जब वो वापस घर पर जाएं तो इंस्पिरेशन लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि दीदियां अब बहुत आगे बढ़ चुकी हैं, कई दीदियां लखपति बन गईँ, कई दीदियां उससे भी ऊपर 10 लखपति या 20 लाख भी सालाना कमाने लगीं हैं. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *