https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा के खरीदारों ने महाकुंभ में किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, सोसाईटी की सीसी, ओसी और रजिस्ट्री की मांग

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में अपनी गाढ़ी कमाई लगाकर फ्लैट खरीदने वाले लोग इस कदर परेशान हैं कि प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर बिल्डर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर सरकार और प्राधिकरण से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।
दरअसल, यूपीएसआईडीए (UPSIDA) अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार - II  ग्रेटर नोएडा के शिवालिक होम्स सोसाइटी निवासियों का महाकुंभ 2025 में संगम पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। बिल्डर सोसाइटी शिवालिक होम्स की पिछले 10 वर्षों से ओसी/सीसी एवं रजिस्ट्री लंबित हैं। इस समस्या के समाधान के लिए यहां के फ्लैट खरीदारों ने पिछले 5-6 वर्षों में अनुरोध पत्र, समाचार पत्र, टीवी चैनल, आईजीआरएस, व्हाट्सएप एवं ट्विटर के माध्यम से प्राधिकरण, जिला प्रशासन, शाशन, स्थानीय विधायक, सांसद, औद्योगिक विकास मंत्री मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है।लेकिन अभी तक हमारी सोसायटी की सीसी, ओसी और रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। इसलिये इस समस्या के जल्दी से जल्दी समाधान के लिए यहां के सोसायटी निवासियों ने महाकुंभ में संगम घाट पर सोसाइटी की रजिस्ट्री ना होने के विरोध में बैनर दिखा कर सांकेतिक विरोध किया। इसके साथ ही प्राधिकरण, जिला प्रशासन, शासन एवं सरकार से शिवालिक होम्स सोसाइटी की सीसी, ओसी और रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराने की मांग की।


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *