ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट खेलते समय युवक की बैट से पीट-पीटकर की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों किया गिरफ्तार
- Shiv Kumar
- 20 Feb, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट खेलते समय हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। सूरजुपर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से घटना में प्रयुक्त क्रिकेट बैट और ईंट बरामद हुआ है। मीडिया सेल ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा बुधवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर अनुज पुत्र अजीत, शिवम ठाकुर पुत्र अजीत सिंह और सूरज पुत्र अनिल को घण्टा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि 17 फरवरी को फूड प्लाजा के पास खाली पड़े तालाब के मैदान में क्रिकेट खेलते अनुज, शिवम ठाकुर, सूरज द्वारा कस्बा सूरजपुर के रहने वाले मनीष शर्मा ( 31) की क्रिकेट बैट व ईट से मारकर हत्या कर दी थी। जिसके सम्बन्ध में मृतक के पिता थाना सूरजपुर पर तहरीर दी गयी थी। जिसके आधार पर थाना सूरजपुर पर केस दर्ज किया था।
मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी पुलिस को गोली
वहीं, सूरजपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, सुरजपुर पुलिस द्वारा ओमिक्रोन गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से एफजेड मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये जिन्हे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन नही रुके। संदिग्ध होने पर मोटर सवार बदमाशों का पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। इस पर मोटर साइकिल सवार पुलिस पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश घायल हो गये। जिनकी पहचान अरमान निवासी मेरठ, साहिल निवासी के रूप में हुयी। इनका एक साथी मौके से फरार हो गया था, जिसको कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी पहचान शाकिर निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई।
चोरी के फोन और बाइक बरामद
घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों के कब्जे से 03 तमंचे .315 बोर 03 खोखा कारतूस, 03 जिंदा कारतूस व चोरी की एफजेड यामाहा मोटर साइकिल, चोरी एवम लूट के 11 मोबाइल फोन जिनमे 1 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







