नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़, पुलिस की गोली से चार शातिर चोर घायल, नोएडा NCR में मचा रखा था आतंक
- Amit Mishra
- 20 Feb, 2025
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस
और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. दोनों जगहों पर हुई मुठभेड़ में 4 शातर
बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार सभी बदमाश नोएडा और एनसीआर में चोरी करते थे।
मीडिया सेल ने बताया कि देर रात थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा
डीएलएफ तिराहा शौचालय के पास चैकिंग की जा रही थी। तभी सामने से बिना नम्बर प्लेट
की मोटर साईकिल स्पलेंडर प्लस जिस पर दो व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये। मोटर सवार
व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया, किन्तु नहीं रुके और
भागने लगे। संदिग्ध होने पर पीछा किया गया तो मोटर साईकिल सवार बदमाशों ने
मल्टीलेवल कार पार्किंग के पास सेक्टर 18 की झाड़ियों में पहुंचते
ही पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्रवाई में 02 बदमाश गोली लगने
से घायल हो गये। जिनकी पहचान शहजाद उर्फ (27) और शाकिर अहमद (38) के रूप में
हुयी। दोनों के के कब्जे से 01 जोड़ी पायल सफेद धातु, दो सिक्के सफेद
धातु, 02 तमंचे .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा घटना में
प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद हुई है।
ऑटो सवार बदमाशों से हुई मुठभेड़
वहीं, थाना बिसरख पुलिस द्वारा सोफिया नर्सरी के सामने
तिराहे पर बिसऱख की तरफ से आने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। तभी बिसरख की
तरफ से एक आटो आता दिखाई दिया जिसमें 3 व्यक्ति सवार थे। डीसीपी
सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आटो सवार व्यक्तियों को रूकने का
इशारा किया तो वह नहीं रूके और ऑटो को तेज गति से एटीएस गोल चक्कर की तरफ जाने
वाले रास्ते की ओर भगाने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया
तो आटो सवार व्यक्तियों द्वारा अपने आप को घिरता देख डबल पुलिया के पास आटो को
साइड में छोड़कर भागते हुए पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की
गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी सुरेन्द्र
पुत्र राजपाल निवासी बुलन्दशहर के रूप में हुई। घायल के अन्य दो साथी मौके से फरार
हो गये। जिन्हे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान रोहित, अजय के
रूप में हुई। बदमाशों के कब्जे से 1 देशी तमचंा .315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर तथा 10 हजार रूपये, अन्य चोरी का
सामान व घटना में प्रयुक्त आटो बरामद हुआ है। अभियुक्तों ने बताया कि खाली पड़े
घरों की रेकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आज चोरी के सामान को
बेचने के लिए जा रहे थे। घायल बदमाश सुरेन्द्र के विरूद्ध जिला बुलन्दशहर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर में
चोरी, लूट के अभियोग दर्ज है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







