योगी सरकार के बजट में 2027 चुनाव की झलक, जानिए बड़ी घोषणाएं

- Nownoida editor2
- 20 Feb, 2025
Noida: यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने योगी सरकार का 9वां
बजट पेश किया. सुरेश खन्ना ने यूपी सरकार के अब तक का सबसे बड़ा बजट 8 लाख करोड़
से अधिक का बजट पेश किया. सुरेश खन्ना ने कई बड़े ऐलान किया है. इस बजट में 2027
में होने वाले विधानसभा चुनाव की झलक भी देखने को मिला.
योगी सरकार ने मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी देने की घोषणा की है, युवाओं को ब्याज मुक्त लोन देने की घोषणा,
58 नगरपालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाए जाने की घोषणा की गई है. वहीं,
राज्य में चार नए एक्सप्रेस वे का भी निर्माण किए जाने की घोषणा इस
बजट में की गई है.
एक्सप्रेस वे के लिए खोला खजाना
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से गंगा एक्सप्रेस वे कौसिया जनपद हरदोई से वाया
फर्रुखाबाद प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाएगा. इस
दोनों एक्सप्रेस वे के लिए बजट में 900 करोड़ रुपे का प्रावधान किया गया है. वहीं, डिफेंस कॉरिडोर इंडस्ट्रियल के लिए 461
करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. गंगा एक्सप्रेस वे के विस्तारीकरण के लिए 50
करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किए गए हैं. यह विस्तारीकरण के दौरान मेरठ को
हरिद्वार से जोड़ा जाएगा. यूपी में उज्ज्वला योजना के तहत गैस के दो सिलेंडर मुफ्त
में दिए जाएंगे.
छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में कहा कि रानी
लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत कॉलेज जाने वाली छात्राओं को स्कूटी दिए
जाएंगे. इस योजना के लिए बजट में 400 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है. इस
योजना का लाभ मेधावी छात्रों को पात्रता के आधार पर मिलेगा.
एआई सिटी की स्थापना
नगर निगमों के अलावा राज्य में 58 जिला मुख्यालयों को आदर्श स्मार्ट नगर निकाय
के रूप में विकसित किए जाएंगे. नगर निकाय के लिए 145 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई
है. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एआई केंद्र बनाने के लिए आर्टिफिशियल
इंटेलिजेंस सिटी की स्थापना और साइबर सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन
पार्क बनाए जाने की घोषणा बजट में की है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *