https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

संभल हिंसा में बड़ा अपडेट, 208 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

top-news
संभल हिंसा में बड़ा अपडेट, 208 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. 4175 पन्ने के चार्जशीट में 208 लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप हैं. 24 नवंबर को हुई इस हिंसा में पुलिस ने 6 मामले दर्ज किए थे, 208 लोगों को आरोपी बनाया गया था. संभल हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस मामले में चार मुकदमा संभल के कोतवाली थाना में दर्ज किए गए थे, वहीं दो मामले नखासा थाना में दर्ज कराए गए थे.

6 मामलों में चार्जशीट दाखिल

24 नवंबर 2024 को संभल के जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी. इस हिंसा मामले में पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में 208 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. इस मामले में संभल के एसपी ने कहा कि 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में अभी तक कुल 12 केस दर्ज हुए हैं, जिसमें से सात केस कोतवाली थाना में दर्ज हुए थे, चार एफआईआर थाना नखासा में दर्ज हुए थे, एक जीरो एफआईआर मुरादाबाद में दर्ज किए गए थे, जिसे बाद में थाना संभल में अटैच कर दिया गया था. 12 एफआईआर में से 6 में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.

पुलिस की गाड़ी जलाने के मामले में चार्जशीट

दो मामले जिसमें पुलिसकर्मी साह फैसल की बुलेट और एक पुलिस की गाड़ी को जलाने का प्रयास किया गया था, जिसमें बुलेट को बचा लिया गया था, जबकि गाड़ी जलकर राख हो गई थी. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज किए गए थे. इसमें कुल 23 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. दूसरा मामला जो कि संजीव सोम की ओर दर्ज किए गए थे इसमें पुलिस विभाग के एक पीआरओ घायल हो गया था. इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है. इस मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी.

एसडीओ को पत्थर मारने के मामले में भी चार्जशीट

तीसरा मामला जो कि संभल थाना प्रभारी के द्वारा दर्ज कराई गई थी, इसमें नामजद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया था. इस मामले में कुल 53 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किए गए हैं. एसडीएम के पत्थर मारने के मामले में 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं कोतवाली थाना में ही सीओ चौधरी के पैर में गोली लगने के मामले में 38 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है, फिलहाल ये सभी जेल में  हैं.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों पर हुए एफआईआर

जामा मस्जिद में अपराधियों द्वारा पुलिस के टीयर गैस छोड़ने वाले वाहन को लूट लिया गया था. इस मामले में 39 लोगों को जेल भेजा जा चुका है, इनके खिलाफ चार्जशीट हुई है. संभल एसपी ने कहा कि अभी तक 6 मुकदमों के अंदर शुरू से ही 36 लोग नामजद थे, इसके अलावा 123 और लोगों के नाम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकाश में आए थे. कुल 159 नामजद लोगों में से 80 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. 79 लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश पुलिस कर रही है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *