https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

हाथरस भगदड़ पर न्यायिक आयोग ने सौंपी रिपोर्ट, भोले बाबा को क्लीन चिट, सदन में पेश होगी रिपोर्ट

top-news
हाथरस भगदड़ पर न्यायिक आयोग ने सौंपी रिपोर्ट, भोले बाबा को क्लीन चिट, सदन में पेश होगी रिपोर्ट
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: यूपी के हाथरस में नारायण साकार हरि के सत्संग के उपरांत असामाजिक तत्वों द्वारा करवाए गए उपद्रव के दौरान हुई मौतों के केस में त्रिसदस्यीय न्यायिक जांच आयोग अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. यह रिपोर्ट यूपी विधानसभा के बजट सत्र में सदन के पटल भी रखी जा सकती है. बचाव पक्ष के वकील डॉ. एपी सिंह ने दावा किया है कि इस रिपोर्ट में नारायण साकार हरि को क्लीन चिट दिया गया है.

न्यायिक आयोग की रिपोर्ट से दूध का दूध, पानी का पानी हो गया

वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एपी सिंह ने कहा कि दो जुलाई को हाथरस में जो घटना हुई थी सोची समझी साजिश और षड्यंत्र के तहत इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो न्यायिक आयोग का गठन किया था उसकी रिपोर्ट आ गई है. दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है. नारायण साकार हरि जी उर्फ भोले बाबा को क्लीन चिट दे दी गई है. इस आयोग में जज, आईएएस, आईपीएस अधिकारी शामिल थे.

500 से अधिक गवाहों से मिला आयोग

डॉ. एपी सिंह ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं हो सकता है. हमने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर 111 एफिडेविट दाखिल किए. न्यायिक आयोग ने 500 गवाहों को एक्जामिन किए, 2 जुलाई को घटना के दिन वहां पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मैं यूपी सरकार को धन्यवाद देता हूं. यह रिपोर्ट सदन के पटल पर भी रखी जाएगी.

हाथरस घटना में 121 बच्चों-महिलाओं की हुई थी मौत

बता दें कि 2 जुलाई 2024 को यूपी के हाथरस में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरज पाल के सत्संग में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत 121 लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना जिले के फुलारी गांव में हुई थी. आरोप है कि सत्संग में 80 हजार लोगों के होने की अनुमति थी, जबकि इसमें दो लाख से अधिक भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा था. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *