'Guddu Bhaiya' का नया धमाका: ‘पाताल लोक’ के डायरेक्टर के साथ बनाएंगे एक्शन थ्रिलर, सोनाली बेंद्रे भी होंगी साथ

- Rishabh Chhabra
- 21 Feb, 2025
बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता अली फजल अपने दमदार अभिनय से लगातार फैंस को इंप्रेस कर रहे हैं। ‘मिर्जापुर’ के गुड्डू भैया के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले अली अब एक नए एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि वह इस बार ‘पाताल लोक’ सीजन 1 के डायरेक्टर प्रोसित रॉय के साथ काम करेंगे। इस अपकमिंग एक्शन थ्रिलर सीरीज में उनके साथ दिग्गज अदाकारा सोनाली बेंद्रे भी नजर आएंगी।
एक्शन थ्रिलर में दिखेगा अली का नया अवतार
सूत्रों के मुताबिक, अली फजल इस प्रोजेक्ट में बिल्कुल नए और दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने कई थ्रिलर और एक्शन प्रोजेक्ट्स किए हैं, लेकिन यह सीरीज उनके बाकी किरदारों से बिल्कुल अलग होगी। प्रोसित रॉय की अनोखी स्टोरीटेलिंग और अली फजल की जबरदस्त एक्टिंग इस सीरीज को खास बनाने वाली है।
हालांकि, इस वेब सीरीज का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। फैंस इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि ‘पाताल लोक’ के डायरेक्टर के साथ अली की जोड़ी दमदार कंटेंट देने का वादा करती है।
कई बड़े प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं अली फजल
अली फजल इस समय एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। वह पीरियड ड्रामा वेब सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो जल्द ही पूरी होने वाली है। इसके बाद वह अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर पर काम शुरू करेंगे।
इसके अलावा, अली फजल की फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। वह जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ में नजर आएंगे। साथ ही, सनी देओल स्टारर ‘लाहौर 1947’ में भी उनका अहम रोल होगा। उनकी एक पैन-इंडिया फिल्म ‘ठग लाइफ’ भी लाइनअप में है।
हॉलीवुड में भी मचा रहे धमाल
अली फजल न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपना नाम बना रहे हैं। वह जल्द ही ‘रूल ब्रेकर्स’ नाम की हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह ‘डेथ ऑन द नाइल’ और ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
फैंस को बेसब्री से इंतजार
अली फजल और प्रोसित रॉय की जोड़ी से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। ‘पाताल लोक’ के डायरेक्टर की शानदार कहानी और निर्देशन के साथ अली का नया एक्शन अवतार दर्शकों को सरप्राइज कर सकता है। साथ ही, सोनाली बेंद्रे की वापसी भी इस प्रोजेक्ट को खास बना रही है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि यह सीरीज दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *