Actress नरगिस फाखरी ने की चुपके से शादी? जानिए कौन हैं उनके रूमर्ड पति टोनी बेग

- Rishabh Chhabra
- 21 Feb, 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। इस खबर के बाद से फैंस उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरगिस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग से शादी की है। यह शादी लॉस एंजेलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जहां सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
कौन हैं टोनी बेग?
टोनी बेग एक बिजनेसमैन हैं, जो कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं लेकिन फिलहाल लॉस एंजेलिस में रहते हैं। वे डायोज (Dyoz) नाम के एक क्लोदिंग ब्रैंड के फाउंडर हैं। टोनी बेहद लो-प्रोफाइल लाइफ जीते हैं, जिस वजह से उनकी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।
खबरों की मानें तो नरगिस और टोनी साल 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। करीब तीन सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी के बाद यह कपल हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड गया हुआ है। हालांकि, अब तक नरगिस और टोनी की तरफ से इस शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
नरगिस फाखरी का फिल्मी करियर
नरगिस फाखरी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म रॉकस्टार से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वे रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आई थीं और उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद नरगिस ने मैं तेरा हीरो, अजहर, फटा पोस्टर निकला हीरो और मद्रास कैफे जैसी कई फिल्मों में काम किया।
हालांकि, पिछले कुछ समय से नरगिस बॉलीवुड से दूर थीं और अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही थीं। अब शादी की खबरों के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *