https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में बैंक डेटा मैनेजर की हत्या; घर वालों से बगावत कर की थी लव मैरिज, पत्नी ने करवा दी हत्या, जानें पूरा मामला

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा ईकोटेक-3 डी पार्क स्थित डेटा सेंटर के पास शुक्रवार सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक के डेटा मैनेजर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। परिजनों ने मैनेजर की पत्नी, साले और ससुर पर हत्या का आरोप लगाया था। अब इस मामले चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आई पत्नी ने हत्या की वारदात कबूल ली है। फिलहाल पुलिस गोली मारने वाले शूटरों को ढूंढ रही है।

एक साल पहले मेघा राठौर के साथ की थी लव मैरिज

ईकोटेक-3 थाना प्रभारी के मुताबिक, मूलरूप से बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले मंजीत मिश्रा (29) परिवार के साथ इंदिरापुरम गाजियाबाद में रहते थे और आर्यव्रत बैंक में डेटा मैनेजर थे। एक साल पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ दिल्ली की मेघा राठौर के साथ लव मैरिज की थी। जो कि दूसरी बिराादरी की थी. शादी के समय से ही उनके और ससुराल पक्ष के लोगों के बीच तनाव चल रहा था।

बाइक सवारों ने सिर में मारी गोली

जानकारी के अनुसार, मंजीत की पत्नी अपने मायके में रह रही है। शुक्रवार सुबह मंजीत मिश्रा गाजियाबाद स्थित अपने घर से कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा के डी पार्क स्थित डेटा सेंटर जाने के लिए निकले थे। सुबह साढ़े 8 बजे जैसे ही मंजीत डेटा सेंटर के पास पहुंचे तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और गोली चला दी। गोली मंजीत के सिर पर लगी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। आसपास मौजूद लोगों ने मंजीत को कार में घायल अवस्था में देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर स्थित डी पार्क चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और न्यूमेड अस्पताल में ले गए, जां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दस्तावेजों के आधार पर पहचान कर परिजन को सूचित किया था। 

पत्नी और साला पुलिस हिरासत में

डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बतया कि घटना के तुरंत बाद फरेंसिक टीम से घटनास्थल निरीक्षण किया था। मंजीत के परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया गया है। मंजीत की पत्नी और साले को हिरासत में लिया गया है। ईकोटेक-3 पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि मंजीत ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ गाजियाबाद के एक थाने में धमकी देने का केस दर्ज कराया था। परिजनों का आरोप है कि अगर गाजियाबाद पुलिस इसे गंभीरता से लेती तो मंजीत की जान बच जाती। 

पत्नी ने कबूला हत्या की बात

ईकोटेक पुलिस का कहना है कि मंजीत और उसकी पत्नी का तलाक का मामला भी चल रहा है। शादी के बाद से ही दोनों के बीच तमाम बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद से ही ससुराल पक्ष के बेटी को मंजीत मिश्रा के साथ नहीं रहने देना चाहते थे। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में मंजीत की पत्नी ने हत्या कराने की बात कबूल की है। लेकिन जब तक हत्या करने वाले शूटर पकड़े नहीं जाते तब तक इस बारे में साफ नहीं कहा जा सकता है। पुलिस मंजीत की पत्नी और उसके भाई के फोन की कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *