https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर सरकार को लगा चुके हैं 18 करोड़ का चूना, तीन नटवरलाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा पुलिस ने फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर जीएसटी चोरी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. इन तीनों पर फर्जी तरीके से 18 करोड़ से अधिक के जीएसटी चोरी के आरोपी है. गौतमबुद्धनगर क्राइम ब्रांच और बीटा-2 थाना की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर इन तीनों को गिरफ्तार किया है.

फर्जी कंपनी का फर्जी बिल बनाकर करता था जीएसटी चोरी

शनिवार को बीटा थाना पुलिस और गौतमबुद्धनगर क्राइम ब्रांच की टीन ने प्रदीप उर्फ पंकज शर्मा,  दुष्यंत शर्मा उर्फ देवेंद्र शर्मा, सब्बन अहमद को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ऑफिस बुलाया गया था. बाद में पूछताछ के दौरान अपराध की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्तों द्वारा फर्जी तरीके से फर्जी किराया नामा व फर्जी बिजली के बिलों से फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कराकर तीनों ने फर्म के नाम से लगभग 100 करोड़ के फर्जी बिल तैयार कर करीब 18 करोड़ जीएसटी चोरी कर राजस्व को नुकसान पहुंचाया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप प्रदीप उर्फ पंकज शर्मा बुलंदशहर जिले के चौला थाना क्षेत्र के ख्वासपुर का रहने वाला है, जो कि इन दिनों गाजियाबाद में किराए के मकान में रह रहा था. दुष्यंत शर्मा उर्फ देवेन्द्र शर्मा भी बुलंदशहर जिले के स्याना थाना क्षेत्र के नया बांस कस्बा का रहने वाला है. सब्बन अहमद दिल्ली के रोहिणी जिला में सेक्टर 16 में रहता है.

हर्ष फायरिंग मामले में दूसरी गिरफ्तारी

16 फरवरी 2025 को सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के आगाहपुर गांव में एक हर्ष फायरिंग की घटना हुई थी. हर्ष फायरिंग करते समय छत पर खड़े एक व्यक्ति की गोद में छोटे बच्चे को गोली लग गयी थी जिसकी मृत्यु हो गयी थी. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया था. एक आरोपी दीपांशु को पुलिस 19 फरवरी को ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुकी थी, वहीं दूसरे आरोपी हैप्पी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *