https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

अखिलेश पर एक बार फिर बरसे सीएम योगी, कहा- जिन्हें विकास पसंद नहीं, उन्हें महाकुंभ ने दिखा दिया आईना

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: शनिवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जो लोग विकास को पसंद नहीं करते हैं उन्हें महाकुंभ ने ही आईना दिखा दिया है. यूपी के सामर्थ्य को बताने के लिए कुंभ ही काफी है. शनिवार को सीएम योगी लखीमपुर खीरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने वायो प्लास्टिक प्लांट की नींव रखी.

महाकुंभ से समझिए यूपी की ताकत

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष को विकास अच्छा नहीं लता है इसलिए नकारात्मक टिप्पणी करते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पोटेंशियल क्या है, क्षमता क्या है इसका आकलन करना हो तो प्रयागराज महाकुंभ ही पर्याप्त है यह समझने के लिए. उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि 13 जनवरी से 22 फरवरी के बीच अकेला प्रयागराज में मां त्रिवेणी में 60 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालुओं ने आकर पावन डुबकी लगाई है. ये उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को देश और दुनिया के सामने रखता है.

नकारात्मक टिप्पणी करके बदनाम करने का प्रयास

सीएम योगी ने कहा कि 60 करोड़ लोग एक निश्चित समय सीमा के अंदर एक जगह एकत्रित हो पाएंगे क्या. ऐसा करना दूसरी जगहों पर कठिन है. यह केवल प्रयागराज में हो सकता है उत्तर प्रदेश में हो सकता है. इस सामर्थ्य का लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता, जिन लोगों को देश और प्रदेश के सामर्थ्य को देखना अच्छा नहीं लगता, वे लगातार नकारात्मक टिप्पणी करके बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.

महाकुंभ ने देश दुनिया को दिखा दिया आईना

उन्होंने कहा कि देश ने दिखा दिया है कि सनातन धर्म के अनुयायियों ने दिखा दिया है, अनुकूल परिस्थितियां होंगी तो अपनी विरासत को गौरव के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे और प्रयागराज महाकुंभ ने उसका एक उदाहरण बनकर देश और दुनिया को आईना दिखाने का काम किया है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *