https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

KCC इंस्टीट्यूट के खिलाफ समाजवादी छात्र सभा हुआ उग्र, इंस्टीट्यूट पर गंभीर आरोप लगाते हुए दी ये चेतावनी

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा के KCC इंस्टीट्यूट में शनिवार को समाजवादी छात्र सभा के सदस्य छात्रों के साथ पहुंचे. इस दौरान छात्र सभा के सदस्यों और छात्रों ने फाइन वसूली के लिए एग्जाम और प्रैक्टिकल छुड़वाये जाने के ख़िलाफ़ हंगामा किया. वहीं हंगामा बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन ने छात्र सभा के सदस्यों और छात्रों के साथ धक्का मुक्की की और छात्रों को प्रैक्टिकल से बाहर निकाल दिया. 

फाइन के नाम पर वसूली का छात्रों ने लगाया आरोप 

वहीं इंस्टीट्यूट के छात्रों का आरोप है कि KCC इंस्टीट्यूट भारत का पहला ऐसा कॉलेज है. जहां पर बच्चों से फाइन के नाम पर वसूली की जाती है और छात्रों को एग्जाम या प्रैक्टिकल देने से रोका जाता है. जिसके कारण बच्चों की बैक लगती है और वे फेल हो जाते हैं. जिससे छात्रों के साल खराब हो रहे हैं. जिसका सीधा असर छात्रों के भविष्य पर पड़ेगा. 

25 फरवरी को छात्र सभा करेगी आंदोलन  

वहीं इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव को कृष्ण ने कहा कि जिन बच्चों का प्रैक्टिकल रोका जा रहा था, उनके लिए कॉलेज प्रबंधन से बात करने के लिए इंस्टीट्यूट पहुंचे थे. वहीं इस दौरान छात्रों के साथ ही हमारे साथ भी अभद्रता से बात की और प्रैक्टिकल छुड़वा कर बच्चों को बाहर निकाल दिया गया. KCC इंस्टीट्यूट द्वारा छात्रों के फाइन के लिए एग्जाम छुड़वाने और संगठन के लोगों के साथ की गई बदतमीजी के ख़िलाफ़ 25 फरवरी को आंदोलन किया जाएगा. ये आंदोलन इंस्टीट्यूट के बाहर किया जाएगा. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *