PM नरेंद्र मोदी का मैराथन दौरा: MP, बिहार और असम को मिलेगी विकास की सौगात, यहां देखें पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी से तीन दिवसीय राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं।
- Rishabh Chhabra
- 22 Feb, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी से तीन दिवसीय राज्यों के दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरे के दौरान वे मध्य प्रदेश, बिहार और असम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और नई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी का यह दौरा 25 फरवरी को समाप्त होगा।
छतरपुर में चिकित्सा संस्थान की आधारशिला
पीएम मोदी 23 फरवरी को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। यह संस्थान कैंसर सहित गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। यहां अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं मिलेंगी, जिससे जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त उपचार मिलेगा।
भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन
24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी भोपाल पहुंचेंगे, जहां वे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इसमें 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और 300 से अधिक बिजनेस लीडर्स शामिल होंगे।
बिहार में किसान योजना और बुनियादी ढांचे का विकास
भोपाल के बाद प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर जाएंगे, जहां वे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत 9.7 करोड़ किसानों को 21,500 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ मिलेगा। पीएम मोदी बरौनी में दुग्ध उत्पाद संयंत्र और राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे 526 करोड़ रुपये की लागत से बने रेलखंड दोहरीकरण और रोड ओवर ब्रिज को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
असम में सांस्कृतिक और निवेश शिखर सम्मेलन
पीएम मोदी 24 फरवरी की शाम गुवाहाटी पहुंचेंगे और 'झुमोर बिनंदिनी (मेगा झुमोर)-2025' सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेंगे। यह आयोजन असम चाय जनजाति और आदिवासी समुदायों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करेगा।
25 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी 'एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन' का उद्घाटन करेंगे, जिससे पूर्वोत्तर में औद्योगिक और आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री का यह दौरा विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







