नोएडा में अखिल भारतीय कठेरिया समाज का महासम्मेलन, अलग-अलग राज्य से पहुंचे लोगों ने राजनीति में मांगी हिस्सेदारी
- Shiv Kumar
- 24 Feb, 2025
Noida: अखिल भारतीय कठेरिया समाज का सेक्टर 50 के बारात घर में रविवार को महासम्मेलन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दादा नारायण सिंह केसरी पहुंचे। जिनका कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंच से दादा नारायण सिंह केसरी ने आए सभी कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम देश के अलग-अलग राज्यों में लाखों की संख्या में निवास करते है, लेकिन हमारे हक की बात नहीं हो रही है। सरकारें हमसे वोट ले लेती लेकिन हमारे समाज को पीछे छोड़ दिया जाता है। अब हम ऐसा नहीं होने देंगे, हम अपने हक की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने के लिए तैयार है।
समाज को गलत तरीके से पेश किया जा रहा
दादा केसरी ने कहा कि हमारे समाज के लोग
धनुष बनाते हैं, उस व्यक्त युद्ध होते थे तो धनुष की मांग होती थी। लेकिन मुगलों
के आने के बाद तलवार आई और बाद में अंग्रेज आए वो बारूद लेकर आए फिर धीरे धीरे
हमारे समाज का काम खत्म हो गया और हमारा समाज काफी नीचे चल गया। अब धानुक कठेरिया
समाज को आगे बढ़ाना है। उन्होंने राजस्थान और बिहार सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा
कि दोनों ही जगह पर हमारे समाज को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा
नहीं होने देंगे।
आपस में रोटी-बेटी का रिश्ता बनाने का लिया प्रण
आयोजक के आर वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय कठेरिया समाज के
महासम्मेलन में देश के अलग अलग राज्यों से पदाधिकारी पहुंचे है। सभी ने इस मौके पर
ये प्रण लिया कि सब मिलकर आपस में रोटी-बेटी का रिश्ता बनाएंगे और हम अपने समाज के
लोगों की आवाज को उठाने का प्रयास करेंगे। कठेरिया समाज के हक की लड़ाई को सरकार
तक पहुंचने का काम करेंगे। केआर वर्मा ने कहा कि अब हमें शिक्षा और राजनीति में भी
हिस्सेदारी चाहिए। जिसकी संख्या उनकी उतनी हिस्सेदारी इस तरह मांग कर रहे है।
कठेरिया समाज के लोग लाखों की संख्या में देश के अलग अलग राज्यों में रहते हैं,
लेकिन उनको रणनीतिक रूप से हिस्सेदारी नहीं मिल पा रही है। इसलिए हम एक मंच पर एक
साथ शामिल हुए है। के आर वर्मा ने आगे कहा कि अब इस तरह के सम्मेलन हर गांव हर
जिले और राज्यों में होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के संरक्षक व पूर्व सांसद
दादा नारायण सिंह केसरी, पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया के नेतृत्व में आने वाले
समय में कठेरिया समाज की दशा और दिशा दोनों बदलेंगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







