ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लावारिस कुत्तों के हमले से लोग परेशान, प्रदर्शन कर रोक लगाने की मांग की

- Nownoida editor1
- 24 Feb, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को कुत्तों के हमले और काटने की घटनाओं पर रोक लगवाने के लिए एकजुट होकर जागरूकता अभियान शुरू किया और प्रदर्शन किया। निवासियों और पेट लवर्स को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करने का संदेश दिया। दरअसल, ग्रेनो वेस्ट स्थित ईको विलेज - एक सोसाइटी में शनिवार को लावारिस कुत्तों को टावर के बाहर सार्वजनिक स्थान पर खाना खिलाने को लेकर दो पक्षों के बीच हाथापाई हो गई थी, जिसमें युवक चोटिल भी हो गया था। इसके बाद ही सोसाइटी के लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन जताया।
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि कुत्तों कि संख्या
बढ़ती ही जा रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि बच्चों को प्ले एरिया में
अकेले भेजने से डर रहे हैं, क्योंकि लावारिस कुत्ते बड़ों पर हमला कर देते हैं।
सप्ताहभर में तीन से चार लोगों पर हमला कर चुके हैं। कुछ दिन पहले एक बच्चे को
कुत्तों ने दौड़कर काटने की कोशिश की थी। एन टावर के निवासी पर कुत्तों के झुंड ने
हमला किया था। जिसमें उन्हें काफी चोटें आई थीं।
नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की मांग
निवासियों की भीड़ जमा होने पर सोसाइटी में पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने फैसिलिटी मेंटेनेंस से सोसाइटी में कुत्तों के हमले के बारे में पूछताछ
की और कहा कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से बनाए गए नियमों
का सभी पालन करें। इसी दौरान कुत्ता प्रेमियों ने इसका विरोध भी किया। विरोध के
दौरान लोगों के बीच कहासुनी भी हो गई। पुलिस अधिकारी और निवासियों ने पेट लवर्स को
समझाने की कोशिश की। निवासियों ने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों
पर कार्रवाई की जाए। पुलिस ने निवासियों की बातों का संज्ञान लेते हुए इस समस्या
के समाधान करने के लिए सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया। ईको विलेज-एक के मेंटेनेंस को
भी निर्देश दिया कि वह सोसाइटी के लिए पेट कानूनों के आधार पर एसओपी बना कर उनका
सख्ती से पालन कराए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *